सरूपगंज थाना क्षेत्र के उबागरा (वालोरिया) निवासी भमराराम पुत्र चंदाराम गमेती ने विधायक लोढ़ा को बताया कि गत 17 मार्च को उसका बीस वर्षीय पुत्र अजीत गमेती अपनी ससुराल दोयतरा गांव गया था। जहां से वह वापस लौटकर घर नहीं आया। इस सम्बंध में उसने पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी, मगर पुलिस से भी पूरा सहयोग नहीं मिल रहा। उसने विधायक को बताया कि उसे पूरा संदेह है कि उसके पुत्र अजीत की उसके ससुर रमेश पुत्र धूला, निरमा पुत्री हसनाराम, अजीत की पत्नी बसु पुत्री रमेश गमेती तथा लक्ष्मण पुत्र जीवाजी गमेती ने उसके साथ किसी वारदात को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी है। उसने विधायक से आग्रह किया कि पुलिस इन व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करें तो सच्चाई सामने आ सकती है।
विधायक लोढ़ा ने अजीत के पिता की वेदना को सुनकर उसे भरोसा दिलाया कि उसके पुत्र को ढूंढने में पुलिस पूरा सहयोग करेगी। तत्पश्चात विधायक ने पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव से मोबाइल पर बात कर उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाया तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर पीडि़त पक्ष को राहत दिलवाने का आग्रह किया। इस मौके पर गमेती समाज के कई लोग मौजूद थे।