scriptप्रवेशोत्सव का प्रथम चरण शुरू, 9 मई तक चलेगा, तिलक व माल्यार्पण कर विद्यार्थियों का स्वागत | First phase of entrance commencement will start till 9th May, stude | Patrika News

प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण शुरू, 9 मई तक चलेगा, तिलक व माल्यार्पण कर विद्यार्थियों का स्वागत

locationसिरोहीPublished: Apr 26, 2019 06:40:39 pm

– प्रथम दिन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक व माल्यार्पण कर किया स्वागत

sirohi

sirohi

सिरोही. राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ोतरी, अनामांकित व ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए शुक्रवार को प्रवेशोत्सव का पहला चरण शुरू हुआ। प्रथम दिन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिक्षक अब 9 मई तक गांव व शहर में डोर-टू-डोर सर्वे कर नामांकन बढ़ाने का प्रयास करेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह की अध्यक्षता प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। प्रथम दिन 4 विद्यार्थियों का लितक व माल्यार्पण कर कक्षा 6 में अस्थाईप्रवेश दिया गया। भंवरसिंह ने प्रवेशोत्सव में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। कार्यवाहक संस्था प्रधान गोवाराम प्रजापत ने बताया कि इस दौरान व्याख्याता विक्रमसिंह देवड़ा, जीवाराम, वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार, तेजेन्द्रसिंह, देवाराम, रघुवीरसिंह, पकाराम, प्रतापराम, रणजीतसिंह, शोभा कानावत, सुआ बिश्नोई, रणजीत कुमार मौजूद थे।
प्रधानाचार्य कांतिलाल आर्य के निर्देश पर प्रत्येक परिवार से सम्पर्क कर सभी बच्चों का सर्वे कर प्रवेशोत्सव को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकड़ा में संस्था प्रधान अमृतलाल माली की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुराना भवन में प्रवेशोत्सव को लेकर प्रधानाचार्य राजेश बारबर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान सभी शिक्षकों को वार्डवार सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कक्षा 9वीं व 12वीं में एक-एक विद्यार्थी को अस्थाईप्रवेश दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो