scriptमहाविद्यालय में प्रथम मतदाता सूची प्रकाशित | First voter list published in college | Patrika News

महाविद्यालय में प्रथम मतदाता सूची प्रकाशित

locationसिरोहीPublished: Sep 02, 2018 10:18:50 am

Submitted by:

mahesh parbat

कौन लड़ सकेगा विभिन्न पदों पर चुनाव

sirohi

sirohi

आबूरोड. राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय में छात्रों व छात्र नेताओं की चहल-पहल बढ़ गई है। सम्भावित प्रत्याशी कॉलेज परिसर में नव प्रवेशित छात्रों की मदद कर व उनसे वार्ता कर समर्थन मांगते दिखाई दे रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव को लेकर कार्यवाहक प्राचार्य रंजना जैसवाल ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की थी। कॉलेज में चुनाव आचार संहिता की पालना पर जोर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अनीता गुप्ता ने 5 सितम्बर तक विद्यार्थियों से परिचय पत्र अनिवार्य रूप से बनवा लेने की अपील की, अन्यथा उन्हें मतदान से वंचित रखा जाएगा। छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कक्षा प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। विद्यार्थियों की मतदाता सूची चस्पा की गई। मंगलवार को मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करने के बाद शाम को अंमित सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रत्याशी बुधवार सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां प्राप्त करने के बाद वैध नामांकन सूची का प्रकाशन गुरुवार को किया जाएगा। दोपहर दो बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। इसके बााद शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
परिणाम की घोषणा
छात्रसंघ चुनाव में मतदान के दूसरे दिन मतगणना के बाद चुनावी परिणामों की घोषणा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार १० सितम्बर सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। वहीं ११ सितम्बर सुबह ग्यारह बजे से मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
सिरोही. पीजी कॉलेज में आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। २७८१ विद्यार्थी मतदान करेंगे।
– अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए स्नातक तृतीय वर्ष या इससे उच्च कक्षा में (स्नातकोत्तर) अध्ययनरत नियमित छात्र
– उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए स्नातक द्वितीय वर्ष या इससे उच्च कक्षा में अध्ययनरत छात्र
– प्रथम वर्ष के छात्र केवल कक्षा प्रतिनिधि के लिए चुनाव लड़ सकते हैं।
– सभी पदों के लिए चुनाव लडऩे की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी।
– अध्यक्ष एवं महासचिव पद पर चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशी जिस यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक विभाग या उसके सम्बद्धक महाविद्यालय में अध्ययनरत है उसी यूनिवर्सिटी से नियमित छात्र के रूप में (अर्हकारी) स्नातक-स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही चुनाव लड़ सकेंगे।
– लिंगदोह समिति के अनुसार कोई भी विद्यार्थी छात्रसंघ पदाधिकारी के पद पर केवल एक बार चुनाव लड़ सकता है, लेकिन कार्यकारिणी सदस्य (कक्षा प्रतिनिधि) का चुनाव 2 बार लड़ सकता है। प्रत्याशी विद्यार्थी के कोई शैक्षणिक बकाया (ड्यू पेपर व पूरक) नहीं होना चाहिए।
– छात्रसंघ अध्यक्ष की कार्यकारिणी में अधिकतम सदस्यों की संख्या उसकी स्वेच्छा पर निर्भर करेगी।
– महाविद्यालय शिकायत निवारण तंत्र समिति में स्नातक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर, महाविद्यालय में उत्तर्राद्र्ध के एक छात्र व एक छात्रा सदस्य होगें।
– चुनाव लडऩे वाले छात्र की आयु की गणना नामांकन पत्र दाखिल करने के समय की जानी चाहिए।
एनएसयूआई ने किया पोस्टर विमोचन
आबूरोड. एनएसयूआई आबूरोड इकाई के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय मुख्यद्वार पर जिला उपाध्यक्ष धीरजकुमार दवे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर विमोचन किया। प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की। जिला महासचिव इमरान खान ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्यक्ष भंवर बंजारा व नगर अध्यक्ष शैलेष राणा ने कुणाल सैनी व अन्य छात्रों को सदस्यता ग्रहण करवार्ई। राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक शाहरूख कायमखानी, जिला सचिव अशोक विश्नोई, ज्योति सैनी, राकेश कोली, विधानासभा अध्यक्ष आकाश चौहान, हर्षित राज, कुंदन चौहान, प्रवीण हंजावत, चेतन प्रजापत, अशोक सोलंकी, संतोष पारंगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शाहरूख मोहम्मद उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो