scriptछात्रावास में बुनियादी सुविधाओं पर की चर्चा, विकास को लेकर मंथन | General meeting of Shri Maru Prajapat Samaj Hostel | Patrika News

छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं पर की चर्चा, विकास को लेकर मंथन

locationसिरोहीPublished: Jul 03, 2022 07:13:05 pm

– श्री मारू प्रजापत समाज छात्रावास की आम बैठक

छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं पर की चर्चा, विकास को लेकर मंथन

सिरोही. श्री मारू प्रजापत समाज छात्रावास की आम बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं पर की चर्चा, विकास को लेकर मंथन

– श्री मारू प्रजापत समाज छात्रावास की आम बैठक

सिरोही. श्री मारू प्रजापत समाज छात्रावास की आम बैठक रविवार को जिला मुख्यालय के अनादरा चौराहा स्थित समाज के छात्रावास में अध्यक्ष कसनाराम मकावल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सत्र-2022 में छात्रावास में नया प्रवेश लेने वाले छात्रों को लेकर चर्चा की गई।
छात्रावास अध्यक्ष कसनाराम ने बैठक में मौजूद सभी समाजबंधुओं से छात्रावास में सहयोग करने की अपील की। फिर आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। छात्रावास में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों की सुविधाओं समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा कर सुविधाओं से सम्बंधित समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान किया गया। कई भामाशाहों ने विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर, पंखे समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की घोषणा की। छात्रावास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का एक सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। छात्रावास विकास के लिए खेल सामग्री देने की भी भामाशाह ने घोषणा की। समाज को संगठित होकर हर क्षेत्र में आगे बढऩे का आह्वान किया गया। मौजूद सभी पदाधिकारियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अधिक जोर देकर छात्रावास विकास में सहयोग देने की अपील की। छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए भोजन के लिए भामाशाह तैयार कर नाम लिखने पर चर्चा की गई। बैठक में शंकरलाल सिरोही, जीवाराम आर्य, छोगालाल, पदमाराम, भैराराम, मंछाराम, भगवानाराम, मुकेश कुमार, महेन्द्र कुमार, एडवोकेट प्रकाश कुमार नवा खेड़ा, कालूराम रामपुरा, माणकचंद, एडवोकेट नारायणलाल कुमावत, बाबूलाल नयाखेड़ा, मफतलाल, अमृतलाल, अमराराम बरलूट, प्रकाश कुमार, डायाराम, बदाराम, छगनलाल आदि मौजूद थे।
सिरोही. श्री मारू प्रजापत समाज छात्रावास की आम बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो