
Sirohi News: आबूरोड के सदर थाना क्षेत्र में गत माह एक वाहन की टक्कर से एक युवती समेत तीन जनों के घायल होने के मामले में युवती की उपचार के दौरान मौत होने पर आक्रोशित परिजन मृतका का शव लेकर टक्कर मारने वाले वाहन मालिक के घर पहुंच गए। यहां परिजनों ने मृतका के शव और वाहन मालिक के घर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी राजीव भादू मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझाइश कर आग को बुझाया और मृतका के अधजले शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मकान में रह रहे परिजनों की रिपोर्ट पर घर में आग लगाने का मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि गत 23 जून को एक वाहन की टक्कर से गिरवर महीखेड़ा निवासी जमू गरासिया (23) पत्नी कलाराम घायल हो गई थी। घटना के बाद युवती की गुजरात के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे आक्रोशित मृतका के परिजनों ने वाहन मालिक फतेहपुरा निवासी रेशमाराम के घर में तोड़फोड़ कर मृतका के शव और घर में आग लगा दी और वहीं अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाकर अधजले शव को मोर्चरी में रखवाया और दोनों पक्षों में समझाइश का प्रयास किया। परिजन मृतका की मौत पर मौताणे की मांग पर अड़े रहे।
इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ और आगजनी का मामला दर्ज किया है। साथ ही मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
Published on:
20 Jul 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
