सिरोही

उदयपुर एसीबी की कार्रवाई : आबूरोड में 8500 रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

-भैंस चोरी के मामले में समझौता करवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत-सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाने के हेड कांस्टेबल को उदयपुर एसीबी की टीम ने धरदबोचा

सिरोहीJun 10, 2021 / 04:50 pm

Suresh Hemnani

उदयपुर एसीबी की कार्रवाई : आबूरोड में 8500 रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ा

सिरोही/आबूरोड। एसीबी उदयपुर ने सदर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल को 8500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा किया। आरोपी हेड कांस्टेबल भैंस चोरी के मामले में समझौता करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी मुदरला वेलांगरी फली निवासी मैनमल पुत्र मोहनलाल गरासिया ने एसीबी को शिकायत कर बताया कि परिवादी नैनमल गरासिया के भाई व पिता की चार भैसे गाँव में ही चोरी हो जाने से परिवादी के भाई श्दिनेश गरासिया द्वारा सदर पुलिस थाने में परिवाद दर्ज करवाया था। जिसकी जांच आरोपी हेड कांस्टेबल माताजी का वारा पोस्ट दादई तहसील बाली जिला पाली निवासी मोतीलाल पुत्र लछाराम कर रहा था। मामले में समझौता कराने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग की।
दौराने सत्यापन 09.06.2021 को 4500/- रुपए मांग कर ग्रहण किये व 4000 रुपए की और मांग की। जिस पर आरोपी मोतीलाल की मांग के अनुरूप गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रेप बिछाक 4000/- रूपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एसीबी पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र मीना, हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र, कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, राजेश, कनिष्ठ सहायक दलपत सिंह व लक्ष्मण सिंह शामिल थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.