सिरोही

सनवाड़ा में घर-घर सर्वे जारी, पंचायत में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव में लगाया कफ्र्यू

सिरोही. सनवाड़ा पंचायत में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे गांव में कफ्र्यू लगाया गया। ऐसे में गांव के अंदर बिना पूछे किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। समय-समय पर उच्च अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है।

सिरोहीMay 28, 2020 / 09:27 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

सिरोही. सनवाड़ा पंचायत में कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे गांव में कफ्र्यू लगाया गया। ऐसे में गांव के अंदर बिना पूछे किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। समय-समय पर उच्च अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है।
ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार बामणिया ने बताया कि पंचायत में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सनवाड़ा में सात व असावा गांव में चार पॉजिटिव शामिल हंै। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस दौरान कांस्टेबल खेताराम, पंचायत सहायक अरविन्दसिंह आदि मौजूद थे।
उधर, डोडुआ गांव में भी घर-घर सर्वे जारी है। दो टीमें बनाकर प्रत्येक घर का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, सामाजिक दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोने का परामर्श दिया गया। प्रवासी लोग जिनका खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं है, उनको चिह्नित किया गया। उनका आधार कार्ड व जनाधर कार्ड लिया गया। डोडुआ ग्राम पंचायत की एएनएम बसंती, सोहनी बिश्नोई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता, शिक्षक गोवर्धन मीणा, ओम प्रकाश रावल आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.