सिरोही

अवैध कारोबार को छिपाने के लिए बिछाया छह इंच क्रेशर डस्ट का पर्दा, लेकिन इस तरह हुआ खुलासा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

सिरोहीOct 12, 2018 / 07:49 pm

abdul bari

अवैध कारोबार को छिपाने के लिए बिछाया छह इंच क्रेशर डस्ट का पर्दा, लेकिन इस तरह हुआ खुलासा

सिरोही/आबूरोड.
तहसील क्षेत्र में बनास नदी से बजरी खनन व परिवहन पर न्यायालय की रोक के बावजूद बजरी खनन का अवैध कारोबार जारी है। बजरी माफियाओं ने कार्रवाई से बचने के लिए नए तरीके आजमाना शुरू कर दिए हैं। इसमें बजरी खनन के बाद क्रेशर डस्ट के नीचे बजरी छुपा कर परिवहन की जा रही है। ऐसा ही मामला तहसीलदार अनूपसिंह द्वारा गुरुवार रात्रि को की गई कार्रवाई में सामने आई।
फोरमैन ने 26500 रुपए का जुर्माना वसूला
अवैध रूप से बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर तहसीलदार ने आकराभट्टा के पास आबूरोड से माउंट आबू ले जाए जा रहे एक डम्पर को रूकवाया। डम्पर में ऊपर तो क्रेशर डस्ट थी, लेकिन छह इंच परत के नीचे बजरी भरी हुई थी। डंपर को जब्त कर सदर थाना परिसर में रखवाया गया और शुक्रवार सुबह डम्पर मालिक के पहुंचने पर खनन विभाग के फोरमैन सुमन कुमार ने 26500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.