scriptतीन कंटनेर में भरकर गुजरात जा रही दो करोड़ की अवैध शराब पकड़ी | Illegal liquor worth two crores was caught going to Gujarat by filling | Patrika News

तीन कंटनेर में भरकर गुजरात जा रही दो करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

locationसिरोहीPublished: Jul 02, 2022 04:11:51 pm

– रात 11 बजे से तड़के तक चली कार्रवाई में 1 हजार 681 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा
– पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, एस्कोर्टिंग कर रही स्विफ्ट कार को भी किया जब्त

तीन कंटनेर में भरकर गुजरात जा रही दो करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

sirohi patrika

शिवगंज(सिरोही). पालड़ी एम पुलिस व डीएसटी टीम को तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब पकड़ऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने रात भर चली नाकाबंदी की कार्रवाई में तीन कंटेनर से 1 हजार 681 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जब्त की गई शराब की कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है।
थाना प्रभारी कुईया राम ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की शाम को सूचना मिली थी कि रात को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा है। पुलिस को यह भी सूचना थी कि शराब से भर कन्टेनरों को एक स्विफ्ट कार एस्कॉर्ट कर रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा एवं उप अधीक्षक परसाराम के निर्देशन में डीएसटी टीम प्रभारी करणीदान सहित पालड़ी पुलिस ने एहतियात बरतते हुए फोरलेन पर नाकाबंदी की। रात करीब 11 बजे से शुक्रवार तड़के तक कार्रवाई करते हुए तीन मिनी आयसर ट्रक कंटेनर से मैकडॉनल्ड्स, आरसी व आल सीजन ब्रांड की चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब के 1 हजार 681 कार्टन जब्त किए। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में मौके से 5 आरोपियों मंजीत सिंह तोमर निवासी फिरोजाबाद यूपी, मीनू यादव निवासी फिरोजाबाद यूपी, सूर्यकांत निवासी फिरोजाबाद यूपी, शिव कुमार निवासी आजमगढ़ यूपी तथा जगदीश मीना निवासी जयसिंहपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला आबकारी अधिनियम की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो