सिरोही

एडीआर कक्ष में पक्षकार उलझे, पिता-पुत्र गिरफ्तार

– दहेज उत्पीडऩ के मामले में चल रही थी सुनवाई

सिरोहीJul 07, 2018 / 10:30 am

Bharat kumar prajapat

sirohi

सिरोही. वैकल्पिक विवाद सुनवाई केन्द्र (एडीआर) में शुक्रवार को दो पक्षकार आपस में उलझ गए। शोरगुल सुनकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव प्रवीण कुमार भी कक्ष से बाहर आए। इधर, सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाले मोहब्बतनगर निवासी पिता-पुत्र को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार वैकल्पिक विवाद सुनवाई केन्द्र में दहेज उत्पीडऩ के मामलों का समझाइश से निस्तारण को लेकर फैमिली वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन महावीर जैन व सदस्य रतन बेन बाफना पक्षकरों की सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान कालन्द्री थाने में 2 जून 2018 को मोहब्बत नगर निवासी एक महिला की ओर से दर्ज कराए गए दहेज उत्पीडऩ के मामले में पक्षकारों से समझाइश शुरू की गई। जिस पर पति-पत्नी साथ में रहने को सहमत हो गए, लेकिन महिला के साथ आए उसके भाईव पिता ने एतराज जताते हुए विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
बहनोई को जड़ दिया थप्पड़
दोनों पक्षों में विवाद के दौरान ससुर ने आवेश में आकर दामाद को अभद्र शब्द कह दिए। इसको लेकर ससुर, ***** व दामाद आपस में उलझ गए। वहीं ***** ने बहनोई को थप्पड़ जड़ दिया। एडीआर कक्ष में हंगामा सुनकर विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सहित कई लोग भी वहां पहुंच गए। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोहब्बत नगर निवासी कानाराम घांची और रामाराम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह बनी विवाद की वजह
दरअसल, मोहब्बतनगर निवासी महिला व उसके भाई की शादी एक ही घर में आटे-साटे में की हुई है। उसकी भाभी व भाई के बीच भी अनबन चल रही है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। लेकिन महिला ने 2 जून को कालन्द्री पुलिस थाने में रामसीन निवासी अपने पति पर प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज करवा दिया था। जिस पर पुलिस ने मामले को परिवार कल्याण समिति के पास भेजा। ऐसे में समिति ने 22 जून को दोनों पक्षों की सुनवाई रखी थी। जिसमें सहमति न बनने पर 6 जुलाई को फिर सुनवाई तय की थी। ऐसे में महिला अपने पिता व भाई के साथ परिवार कल्याण समिति के सामने अपना पक्ष रखने आई थी। इस दौरान उसका पति भी मौजूद रहा। समिति के चेयरमैन व सदस्य ने दोनों पक्षकारों से समझाइश की। जिस पर पति-पत्नी साथ रहने का राजी हो गए, लेकिन उसके भाईने अपनी पत्नी के नहीं आने की बात को लेकर एतराज जताया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और पिता-पुत्र ने दामाद के साथ हाथापाई कर दी।
इनका कहना है…
पारिवारिक विवाद के मामले में एडीआर में दोनों पक्षों से कमेटी की ओर से समझाइश की जा रही थी। इस दौरान पक्षकारों के आपस में उलझने की सूचना मिली थी। जिस पर पिता-पुत्र को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
-जीआर गोदारा, थाना प्रभारी, कोतवाली, सिरोही
स्कूल में मिला लहूलुहान शव
आबूरोड. उमरणी के संस्कृति माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार अलसुबह एक जने का खून से सना शव मिला। मृतक स्कूल के सामने बनी बस्ती में ही रहता था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी सुमेरसिंह इंदा मौके पर पहुंचे। उसके गले पर धारदार हथियार से गहरा घाव था व पास ही चाकू भी पाया गया। बाद में एएसपी पन्नालाल व डीएसपी विजयपालसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पारिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या की बात कही है, हालांकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है। सिरोही से एमओबी व उदयपुर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी के अनुसार उमरणी गोलिया निवासी सरदाराम गरासिया ने रिपोर्ट दी कि उनकी बहन को ससुराल से पति नहीं भेज रहा था। इस पर पिता लसमाराम गरासिया (45) दो तीन बार उसे लेने भी गए, पर उसके नहीं आने के कारण काफी तनाव में थे। वे गुरुवार रात्रि ग्यारह बजे घर में सोए थे। उसके बाद रात्रि में उठकर कहीं चले गए। सुबह उनकी मां ने पिता को घर में नहीं देखा तो इधर-उधर तलाश की। सामने स्थित विद्यालय परिसर में अचेत अवस्था में लसमाराम सोए हुए दिखाई दिए, पास जाकर देखने पर वह लहूलुहान अवस्था में मिले। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Home / Sirohi / एडीआर कक्ष में पक्षकार उलझे, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.