सनातन धर्मावलम्बियों के लिए खुशी व सौभाग्य की बात यह रही कि शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के देवभूमि सिरोही की पावनधरा पर शिवगंज में दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। श्री नारायण चरण पादुका पूजन कार्यक्रम के बाद करीब 11 बजे शंकराचार्य भी मन्दिर आये।
सनातन धर्म में 36 कौम के इस पांच दिवसीय ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन प्रतिष्ठा आचार्य माधव दत्त दवे की देखरेख व निर्देशन में काशी व नासिक से आये विद्वान पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान व विधि मंत्रोच्चारण एवं मन्दिर पुजारी भंवरलाल त्रिवेदी के साक्ष्य में विभिन्न चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों के हाथों प्रतिष्ठा सम्पन्न करवाई गई।
प्रतिष्ठा के दौरान मन्दिर व परिसर में हेलीकॉप्टर से 9.30 बजे से 13 राउंड में लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने फूल बरसाये। मन्दिर परिसर में प्रतिष्ठा कार्यक्रम सुबह 7 बजे से विशाल मेले सरीखे माहौल में शुरू हुआ, जो 10.30 बजे सम्पन्न हुआ। इस दरम्यान मन्दिर परिसर में सुमेरपुर निवासी हीतेश्वरानंद महाराज, विधायक संयम लोढ़ा, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, नगरपालिका चेयरमैन वजींगराम घांची व जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, राजनैतिक व स्वयं सेवी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा अहमदाबाद, मुम्बई, पूना इत्यादि बड़े शहरों व महानगरों में व्यापारिक दृष्टि से बसे प्रवासी मारवाड़ी भाईयों, दानदाताओं, भामाशाहों, धनराशि के सहयोगकर्ताओं ने सपरिवार शिरकत कर मन्दिर में दर्शन, धर्म व महाप्रसादी का लाभ लिया।
मन्दिर में शिवगंज, सुमेरपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं व महादेव के भक्तों की उमड़ती भीड़ देवताओं के प्रति श्रद्धा, आस्था व समर्पण भाव प्रकट कर रही थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 11 बजे पास में ही स्थित केरलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में साधु-साध्वियों व संतों को ट्रस्ट की ओर से भोजन करवाकर भेंट दी गई। फले चूंदडी में भोजन प्रसाद का सिलसिला तीसरे पहर तक अनवरत जारी रहा।
ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणसिंह राणावत के मार्गदर्शन एवं मंत्री गंगाराम गोयल के निर्देशन में सुझाव आपका निर्णय हमारा की तर्ज पर टीम वर्क से ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बाबूलाल ग्वाला, कोषाध्यक्ष फूलाराम सुथार,सदस्य किस्तूरराम घांची,प्रतिष्ठा महिला मंडल संयोजक ऊषा अग्रवाल,प्रतिष्ठा समारोह समिति व सैक्टर महिला मंडल के सदस्यों की कड़ी मेहनत, लगन व अथक प्रयासों से जायज बैठक के साथ तीन महीने से भी अधिक समय तक तीन चरणों में हुई व्यापक तैयारियों का ही नतीजा रहा कि प्रतिष्ठा महोत्सव को सुव्यवस्थित,सुरक्षित व अनुशासित तरीके से सम्पन्न कराने में भारी सफलता मिली।
प्रतिष्ठा की सफलता में प्रतिष्ठा महिला मंडल व सैक्टर महिला मंडल के सदस्यों द्वारा शिवगंज व सुमेरपुर में घर-घर दस्तक देकर पत्रिका के साथ पीले चावल बांटकर न्योता देना भी कारगर साबित रहा। फले चूंदडी में ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्था के मुताबिक 60 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने महादेव के दरबार में पहुंच कर दर्शन के साथ महाप्रसादी का लाभ लिया।
शिवगंज. भगवान जागनाथ महादेव मंदिर का शिखर