महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, देखे झलकियां ...
भगवान महावीर के जन्मोत्सव जैन समाज, आबूरोड के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। गुरूवार सुबह श्वेताम्बर जैन मंदिर से श्वेतम्बर जैन, दिगम्बर जैन, 13 पंथी, स्थानकवासी जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्र निकाली। सुबह श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
सिरोही
Updated: April 14, 2022 09:05:01 pm
आबूरोड. भगवान महावीर के जन्मोत्सव जैन समाज, आबूरोड के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। गुरूवार सुबह श्वेताम्बर जैन मंदिर से श्वेतम्बर जैन, दिगम्बर जैन, 13 पंथी, स्थानकवासी जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्र निकाली। सुबह श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसमें धर्मावलम्बियों ने भगवान महावीर के बताई गई बातों को जीवन में उतारने का संकल्प जैन लिया। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा सदर बाजार, पारसीचाल, अम्बाजी चौराहा से होते जैन धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान महावीर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजों के साथ धार्मिक गीतों पर श्रद्धालु धर्मशाला पर महीलाऐं एंव पुरूष नाचते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का हर समाज ने स्वागत किया। मुस्लिम समाज के कदीर कुरैशी, गरीब मोहम्मद सलीम आदि ने मुख्य चौराहे पर शोभायात्रा का स्वागत किया। जैन समाज अध्यक्ष पोपटभाई जैन, महेंद्र मरडिया, भंवरलाल जैन, अशोक जैन, मुकेश कोठारी, गेनमल जैन, महेश जैन, अनिल कोठारी, मुकेश हीरानी, तरुण जैन, चंद्रकांत, मुकेश कोठारी, जबनेरचंद जैन, धर्मेश जैन, बाबूलाल जैन, पीसी जैन, भरत शाह, संजय जैन, विनोद मेहता, दीपेश मरडिया समेत कई समाजबंधु उपस्थित थे। दिगंबर जैन समाज की ओर से महावीर जयंती सुबह श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा एवं पूजन पाठ किया गया। महामंत्री सुदेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की धार्मिक बोलियां लगाई गई।

महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, देखे झलकियां ...
उधर, वैश्य समाज आबूरोड के तत्वावधान में महावीर जयंती पर जैन समाज, दिगम्बर, श्वेताम्बर व स्थानक समाज के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। तहसील अध्यक्ष प्रदीपकुमार मितत्ल व रेणु मितत्ल की उपस्थिति में मावल गौ शाला में हरा चारा व गुड़ गौ माता उपलब्ध करवाया गया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामनारायण सामरिया, सुभाष अग्रवाल, मयंक मित्तल, देव मित्तल, हेमलता मित्तल समेत कई समाजबंधु मौजूद थे।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
