scriptVIDEO हादसे को न्योता दे रही 42 साल पहले बनी टंकी, जर्जर होने से गिरने का डर | jhadoli news patrikahindi news sirohi | Patrika News

VIDEO हादसे को न्योता दे रही 42 साल पहले बनी टंकी, जर्जर होने से गिरने का डर

locationसिरोहीPublished: May 21, 2019 09:05:17 pm

– जिला मुख्यालय के समीप झाडोली गांव का मामला

sirohi

sirohi

भरत कुमार प्रजापत

सिरोही. झाडोली गांव में प्रवेश करते ही सड़क किनारे पुरानी एवं जर्जर पेयजल टंकी हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है। जिम्मेदारों की ओर से समय रहते ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इससे प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते आसपास रहने वाले लोगों को इसके गिरने का भय सता रहा है। सीढिय़ां भी टूट गई हैं। विभाग शायद हादसे का इंतजार कर रहा है। टंकी का निर्माण 1977 में किया गया था। टंकी से जलापूर्ति भी की जा रही है।
इन्होंने बताया…
जर्जर टंकी गिराने का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही यह टंकी गिरा कर दूसरी जगह नई बनाई जाएगी। आचार संहिता के कारण काम अटका है।
– कैलाश सुथार, सरपंच झोडाली, सिरोही

झाडोली स्थित जर्जर टंकी गिराने की स्वीकृति आ गई है। आचार संहिता होने के कारण नहीं गिरा सकते हंै। खत्म होते ही पहले नई टंकी बनाई जाएगी। इसके बाद इसको गिराया जाएगा ताकि जलापूर्ति जारी रहे।
– राणसिंह राजपुरोहित, जेईएन, पीएचईडी, पिण्डवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो