scriptगुरु के स्नेह और मार्गदर्शन से बदल गई इनकी जिंदगी | Patrika News
सिरोही

गुरु के स्नेह और मार्गदर्शन से बदल गई इनकी जिंदगी

3 Photos
6 years ago
1/3

एक शिक्षक ही होता है जो इंसान को बदलने का माद्दा रखता है। वह अच्छा नागरिक भी बनाता है। माता पिता भी पहले गुरु होते हैं जो अच्छे बुरे की जानकारी देते हैं। मैंने भी मेरे माता पिता तथा गुरु से ही आचरण तथा सम्मान से जीने की कला सीखी है। उनकी वजह से ही मैं इस मुकाम पर हूं। गुरु ने मुझे अन्याय के विरुद्ध लडऩे सीख दी थी। जिसे मैं आज भी जेहन में लेकर चलता हूं और हर पीडि़त की यथासंभव मदद का प्रयास करता हूं। - जय यादव, पुलिस अधीक्षक, सिरोही

2/3

शिक्षक दिवस महत्वर्पूण दिवस है। मैं सभी शिक्षकों को बधाई देती हूं। इस दिन उन शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने हमारे जीवन में मुख्य भूमिका निभाई है। मेरे जीवन में भी शिक्षिका मधुलिका व्यास का खास योगदान रहा। उन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया। मुझे आगे बढऩे की प्ररेणा मिली। उनकी वजह से ही आज में इस स्थान पर हूं। अनुपमा जोरवाल, कलक्टर, सिरोही-

3/3

शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों तथा परिजनों को बधाई। बच्चों के भविष्य बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमने भी कई विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की है। मेरी सफलता के पीछे कई शिक्षकों का योगदान रहा है। मेरे माता पिता ने भी इस स्थान पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए। ऐसे में हमें भी हमेशा अपने आप से ही बेतहर करने का प्रयास करना चाहिए। -शुभम चौधरी, (आईएएस), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.