बस स्टैंड के पास से दिनदहाड़े बाइक चोरी
आबूरोड. शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक के बाद एक कई बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अब तक ये गिरोह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास से एक युवक की बाइक कुछ मिनटों के भीतर चोरी हो गई। बाइक मालिक के लौटने पर देखा तो बाइक गायब हो गई। जिस पर बाइक मालिक ने शहर थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार निचलागढ़ के पादरफली निवासी कालाराम पुत्र अणदाराम गुरुवार दोपहर 2 बजे बस स्टैंड के बाइक खड़ी कर काम से गया था। कुछ मिनट बाद लौटकर देखा तो बाइक मौके से गायब मिली। आसपास पूछताछ करने व खोजबीन के बाद भी कही बाइक नहीं मिली। जिस पर शहर थाने में रिपोर्ट दी।
आबूरोड. शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक के बाद एक कई बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन अब तक ये गिरोह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। शहर के मुख्य बस स्टैंड के पास से एक युवक की बाइक कुछ मिनटों के भीतर चोरी हो गई। बाइक मालिक के लौटने पर देखा तो बाइक गायब हो गई। जिस पर बाइक मालिक ने शहर थाने में रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार निचलागढ़ के पादरफली निवासी कालाराम पुत्र अणदाराम गुरुवार दोपहर 2 बजे बस स्टैंड के बाइक खड़ी कर काम से गया था। कुछ मिनट बाद लौटकर देखा तो बाइक मौके से गायब मिली। आसपास पूछताछ करने व खोजबीन के बाद भी कही बाइक नहीं मिली। जिस पर शहर थाने में रिपोर्ट दी।