सिरोही

सिरोही की इन दो फर्मों के विरुद्ध रसद विभाग की कार्रवाई, मामला दर्ज कर जांच शुरू

घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग

सिरोहीAug 13, 2019 / 08:07 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

सिरोही. जिला मुख्यालय स्थित कुम्हारवाड़ा और टांकरीया स्थित गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करने पर जिला रसद विभाग ने दोनों फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई कर मामला दर्ज किया।
जिला रसद अधिकारी सुरेश दत्त पुरोहित ने बताया कि सिरोही मुख्यालय स्थित बीकानेर स्वीट होम का गोदाम कुम्हारवाड़ा में स्थित है। वहां पर निरीक्षण करने पहुंचे तो तीन घेरलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया। मौके पर मालिक परबतसिंह मिले। वहां से तीन सिलेंडर जब्त किए।
उधर जोधपुर स्वीट होम का गोदाम टांकरीया गली नम्बर 4 में स्थित है। वहां पर निरीक्षण करने पहुंचे तो तीन घेरलू गैस सिलेंडर व्यावसायिक उपयोग करते मिले। मौके पर मालिक भवानीसिंह मौजूद मिले। विभाग ने दोनों फर्मों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं छह घरेलू सिलेंडर जब्त कर सिरोही गैस एजेंसी को सुपुर्द किए। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी कमल पवार, निरीक्षण हेमलता, कार्यालय अधीक्षक मदनलाल सैन, कनिष्ठ सहायक नकुल चौहान आदि मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.