सिरोही

Aburoad : सांसद नीरज डांगी की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के भेजे 30.23 करोड़ के प्रस्ताव

– आवल से मावल के बीच ओवरब्रिज निर्माण व गोमती व झाबुआ नाला पर हाईलेवल ब्रिज निर्माण के भेजे प्रस्ताव

सिरोहीFeb 17, 2021 / 08:59 pm

Darshan Sharma

MP Neeraj dangi

आबूरोड. राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख मांगों को आगामी बजट शामिल करने की मांग लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजे हैं। कांग्रेस जिला प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंसा पर आगामी वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा में शामिल करने के लिए रेवदर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रमुख कार्यों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है। राज्यसभा सांसद ने आबूरोड-रेवदर मार्ग पर हर वर्ष बारिश में झाबुआ व गोमदी नदी पर तेज पानी के वेग के कारण आवागमन बाधित होने व जान जोखिम में डालकर यहां बनी रपटे पार करने के दौरान होने वाले हादसों की समस्या के निराकरण के लिए हाईलेवल ब्रिज बनाने की मांग की थी। जिस पर विभाग ने 9.10 करोड़ रुपए की लागत से हाइलेवल ब्रिज निर्माण की स्वीकृति जारी करने का प्रस्ताव भेजा है।

रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से लम्बे समय से गिरवर से मावल तक सडक़ निर्माण की मांग की जा रही थी। सेलवाड़ा खनिज क्षेत्र को रीको मावल से जोडऩे के लिए सडक़ मार्ग आवश्यक है। कई बार आबूरोड शहर से होकर गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों से हादसे हो चुके हैं। साथ ही शहरी क्षेत्र में यातायात भी इन मालवाहक ट्रकों से प्रभावित होता है। ऐसे में गिरवर से मावल जाने वाला रास्ता ग्रामीण रोड होने से काफी छोटा है। आवल से मावल के बीच नहीं होने के कारण ओवरब्रिज बनाने की सख्त दरकार है। मांग को लेकर सांसद डांगी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जरिए ओवरब्रिज के साथ 14 किलोमीटर लम्बी सडक़ के लिए 21.13 करोड़ की स्वीकृति प्राथमिकता से बजट घोषणा में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

Home / Sirohi / Aburoad : सांसद नीरज डांगी की मांग पर पीडब्ल्यूडी ने रेवदर आबूरोड विधानसभा क्षेत्र के भेजे 30.23 करोड़ के प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.