सिरोहीPublished: Aug 26, 2023 10:41:39 am
Kirti Verma
Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है।
सिरोही। Weather Update: मानसून पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया है। अगले दो सप्ताह तक यह ब्रेक जारी रहेगा। इस बार मानसून जून-जुलाई में खूब मेहरबान रहने के बाद अब अगस्त माह सूखा जा रहा है। 25 दिन में जिलेभर में औसत से कम बारिश भी नहीं हो पाई है। इससे किसानों की फसलें सूख रही है। मानूसनी बारिश को अब केवल एक माह शेष है। आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो किसानों की खेतों में खडी फसलें जल जाएगी। जून माह में मानसून के सीजन के साथ बिपरजॉय चक्रवात आने व उसके बाद जुलाई में जमकर बारिश होने से डेढ माह में जिले का औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। जुलाई तक अच्छी बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें लहलहा रही थी, लेकिन अब अगस्त में बारिश नहीं होने से खेतों में खड़ी फसलें धीरे धीरे मुरझाने लग गई है। किसानों को डर है कि आगामी 10 दिनों में बारिश नहीं हुई तो फसलें जल जाएगी।