scriptमाउंट आबू पालिका उपचुनाव कल तैयारियां पूर्ण | Mount Abu Palika Sub-election tomorrow Preparations complete | Patrika News
सिरोही

माउंट आबू पालिका उपचुनाव कल तैयारियां पूर्ण

माउंट आबू. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट मनसुखराम डामोर ने कहा कि नगरपालिका उपचुनाव की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं जिसके अतंर्गत मतदान सामग्री के साथ वार्ड संख्या १४ के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देकत मतदान केंद्र पर तैनात कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं।

सिरोहीMar 04, 2018 / 05:18 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi aburoad

माउंट आबू। एवीएम मशीन सिलिंग से पूर्व दोनों ही दलों के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि जांच करते हुए।

माउंट आबू. सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जोनल मजिस्ट्रेट मनसुखराम डामोर ने कहा कि नगरपालिका उपचुनाव की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं जिसके अतंर्गत मतदान सामग्री के साथ वार्ड संख्या १४ के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण देकत मतदान केंद्र पर तैनात कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं। ईवीएम मशीन में वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम चुनाव चिन्हों समेत दोनों दलों के प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के समक्ष सेट कर मशीन सिलिंग की जा चुकी है। सोमवार को मतदान भयमुक्त, सुरक्षात्मक महौल में संपन्न हों उसके लिए संबंधित वार्ड में निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। जिससे मतदान शान्तिपूर्वक करवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
आदर्श आचार संहिता पालन को पाबंद
पालिका उपचनुाव को देखते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट डामोर, चुनाव प्रभारी कुंज बिहारी झा, मुख्य आरक्षी शैलेष तिवारी मय जाफ्ता ने शरह के अंदरूनी व बाहरी इलाकों में स्थित सभी प्रकार की शराब की दुकानों पर जाकर शराब की दुकानें बंद करवाने, चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों को आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन करने को पाबंद किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपअधीक्षक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है जिसके अतंर्गत माउंट आबू थाना अधिकारी भूपेंद्र ङ्क्षसह शेखावत सहायक के रूप में कार्य करेंगे। वार्ड १४ के समूचे क्षेत्र में सुरक्षादल मयजाफ्ता पट्रोलिंग करेेंगे।

गुलाबी सर्दी से पर्यटक हुए आनंदित
माउंट आबू. अर्बुदांचल की हसीन वादियों में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने से मौसम में गुलाबी बहार का महौल बना रहा। न्यूनतम तापमान ११ व अधिकतम तापमान २६.४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देसी-विदेशी पर्यटकों ने सवेरे-शाम के मौसम का लुत्फ उठाने को सडक़ों, बाजारों में चहलकदमी की। दर्शनीयस्थलों का दीदार करने आए सैलानियों ने दिन में सामान्य परिधान पहनकर वादियों को निहारते हुए आबू भ्रमण को यादगार बनाया।

Home / Sirohi / माउंट आबू पालिका उपचुनाव कल तैयारियां पूर्ण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो