
माउंट आबू।हरियाली से सुशोभित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की शीतल वादियां सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैर-सपाटे को आए पर्यटक माउंट आबू के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करते हुए सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते व फोटोग्राफी कर पर्यटन को कैमरे में सहेजते नजर आए। सवेरे क्षेत्र की पहाड़ियों में कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे छंटता गया।
सोमवार सवेरे गुलाबी ठंडक के बीच जर्मन व स्कॉटलैंड से आए विदेशी पर्यटकों को गाइड अनादरा प्वॉइंट स्थित गणेश मंदिर के समीप से होते हुए वन्य क्षेत्र के रास्ते गिरी गुफा, के्रग पाथ से शान्ति शिखर की पहाडिय़ों के प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराते रहे।
गाइड जय सिंह ने पर्यटकों को माउंट आबू के जैव विविधता का महत्व व यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों की जानकारी दी। वहीं गाइड हर्षदाना ने भी विदेशी पर्यटकों को लिंबडी कोठी से होते हुए गणेश मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते से ट्रेकिंग कराते हुए एक से बढ़कर एक मन को आकर्षित करने वाले व्यू प्वॉइंट से अवगत कराया।
सवेरे कई पर्यटकों ने शहर की सड़कों के किनारे लगी चाय की थड़ियों पर चाय पीने के बाद नक्की परिक्रमा पथ, पोलो ग्राउंड पाथ-वे, वन्य क्षेत्र से सटी पगडंडियों, बाजारों में चहलकदमी करते हुए वातावरण की ताजगी का सुखद अहसास अनुभव किया। सवेरे उगते सूरज के मनभावन नजारे भी भ्रमणकारियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। तापमान में आए उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 9 व अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Updated on:
19 Nov 2024 02:18 pm
Published on:
19 Nov 2024 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसिरोही
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
