मुस्लिम यूथ कमेटी के सेमिनार में बालिका शिक्षा व हुनर विकसित करने पर दिया जोर
आबूरोड. मुस्लिम यूथ कमेटी, आबूरोड के तत्वावधान में इस्लामिया स्कूल में एक कदम शिक्षा की ओर इकरा सेमिनार आयोजित किया गया। वक्ताओं ने अभिभावकों व मुस्लिम समुदाय के लोगों से शिक्षा पर जोर देने की अपील की। हाफिज मौलाना मोहम्मद आसिफ ने कुराने पाक की तिलावत इकरा कर सेमिनार की शुरुआत की। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पर्यावरण अभियंता ग्यासूउ्दीन मंसूरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में पिछडेपन का एकमात्र कारण अशिक्षा है। बच्चो को शिक्षा व रोजगार के लिए हुनर सिखाने व उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। स्पीकर सालेहा अंसारी ने महिला व बालिका शिक्षा के प्रति पर जोर दिया। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के अजरूद्दीन ने सोशल सेक्टर में कॅरियर की सम्भावनाओं, व्यक्त्वि निर्माण व संवैधानिक मूल्यों पर विचार व्यक्त किए। अहमदाबाद के रेहान कादरी व डॉ. शेर मोहम्मद ने मोबाईल नेटवर्किंग समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। सीआईटी कॉलेज की व्याख्याता डॉ. रूकसाना सेफी ने महिला शिक्षा व इस्लाम को जोड़ते हुए महिलाओं को शिक्षा व व्यापार मे हक देने की बात कही। मोहम्मद शाहिद उल्लाह, रियाज मंसूरी ने केंद्र व राज्य सरकार ने की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावको के लिए हुई प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यूथ कमेटी ने अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मोइन मंसूरी व सालेहा अंसारी समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
आबूरोड. मुस्लिम यूथ कमेटी, आबूरोड के तत्वावधान में इस्लामिया स्कूल में एक कदम शिक्षा की ओर इकरा सेमिनार आयोजित किया गया। वक्ताओं ने अभिभावकों व मुस्लिम समुदाय के लोगों से शिक्षा पर जोर देने की अपील की। हाफिज मौलाना मोहम्मद आसिफ ने कुराने पाक की तिलावत इकरा कर सेमिनार की शुरुआत की। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पर्यावरण अभियंता ग्यासूउ्दीन मंसूरी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में पिछडेपन का एकमात्र कारण अशिक्षा है। बच्चो को शिक्षा व रोजगार के लिए हुनर सिखाने व उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। स्पीकर सालेहा अंसारी ने महिला व बालिका शिक्षा के प्रति पर जोर दिया। अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के अजरूद्दीन ने सोशल सेक्टर में कॅरियर की सम्भावनाओं, व्यक्त्वि निर्माण व संवैधानिक मूल्यों पर विचार व्यक्त किए। अहमदाबाद के रेहान कादरी व डॉ. शेर मोहम्मद ने मोबाईल नेटवर्किंग समेत विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। सीआईटी कॉलेज की व्याख्याता डॉ. रूकसाना सेफी ने महिला शिक्षा व इस्लाम को जोड़ते हुए महिलाओं को शिक्षा व व्यापार मे हक देने की बात कही। मोहम्मद शाहिद उल्लाह, रियाज मंसूरी ने केंद्र व राज्य सरकार ने की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावको के लिए हुई प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यूथ कमेटी ने अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मोइन मंसूरी व सालेहा अंसारी समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे।