scriptअग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में नौ दिवसीय नवकुंडीय यज्ञ का हुआ समापन | nav kundiy yagya in agneshwar mahadev temple | Patrika News

अग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में नौ दिवसीय नवकुंडीय यज्ञ का हुआ समापन

locationसिरोहीPublished: May 16, 2022 11:19:49 pm

Submitted by:

Darshan Sharma

शहर के जोडिय़ाफली स्थित अग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में बुधपूर्णिमा पर नवकुंडीय यज्ञ का समापन नारायणनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ।

अग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में नौ दिवसीय नवकुंडीय यज्ञ का हुआ समापन

अग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में नौ दिवसीय नवकुंडीय यज्ञ का हुआ समापन


आबूरोड. शहर के जोडिय़ाफली स्थित अग्नेश्वर महादेव गोरख धुणा में बुधपूर्णिमा पर नवकुंडीय यज्ञ का समापन नारायणनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ। यज्ञ में मुख्य अतिथि सिरोही कुम्हारवाड़ा के महंत भजनाराम महाराज, छिपाबेरी से मंगलनाथ महाराज, कर्निकेश्वर महादेव से मंदीपसिंह व विजय गोठवाल ने हवन में आहुतियां दी। नव कुंडीय यज्ञ में अंबाजी से पहुंचे पंडितो ने विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ पूर्ण करवाया। सिरोही से पधारे महंत भजनाराम महाराज ने कहा कि भजन व धार्मिक अनुष्ठान से पुण्य कमाया जा सकता है। इस दौरान गीतारानी गोठवाल, शास्त्री जीतूभाई, पं. नरेंद्र मिश्रा, पं. नटवर महाराज, पं. सुनील महाराज, पं. भरतभाई, भीखमचंद मालविया, सुगना बाई, सोनल ओझा, विक्रम ओझा, रोहित भूरा, प्रताप लागेसा, राजूभाई राणा, नरेश शर्मा, कोमल शर्मा समेत कई भक्त मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो