scriptसिरोही के महेन्द्र मेवाड़ा सभापति, शिवगंज में वजींगराम, पिण्डवाड़ा में जीतेन्द्र कुमार, माउंट आबू में जीतू राणा अध्यक्ष निर्वाचित | nikay chunav rajasthan 2019 sirohi | Patrika News

सिरोही के महेन्द्र मेवाड़ा सभापति, शिवगंज में वजींगराम, पिण्डवाड़ा में जीतेन्द्र कुमार, माउंट आबू में जीतू राणा अध्यक्ष निर्वाचित

locationसिरोहीPublished: Nov 26, 2019 05:05:39 pm

Submitted by:

Amar Singh Rao

तीन निकायों में कांग्रेस का डंका, पिण्डवाड़ा में खिला कमल

सिरोही के महेन्द्र मेवाड़ा सभापति, शिवगंज में वजींगराम, पिण्डवाड़ा में जीतेन्द्र कुमार, माउंट आबू में जीतू राणा अध्यक्ष निर्वाचित

sirohi

सिरोही के महेन्द्र मेवाड़ा सभापति, शिवगंज में वजींगराम, पिण्डवाड़ा में जीतेन्द्र कुमार, माउंट आबू में जीतू राणा अध्यक्ष निर्वाचित
तीन निकायों में कांग्रेस का डंका, पिण्डवाड़ा में खिला कमल
सिरोही. चारों निकायों के अध्यक्ष पद के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। सिरोही, शिवगंज, माउंट आबू में कांग्रेस के अध्यक्ष बने जबकि पिण्डवाड़ा में उलटफेर के बीच भाजपा का अध्यक्ष बना। सिरोही में अध्यक्ष पद के दावेदार महेन्द्र मेवाड़ा 26 मत प्राप्त हुए। वहीं भाजपा के अरुण ओझा को मात्र 9 मत मिले। शिवगंज में कांग्रेस के वजींगराम को 21 तथा पंकज को 14 वोट मिले। पिण्डवाड़ा में भाजपा के जीतेन्द्र कुमार को 17 मत तथा निर्दलीय शंकरलाल को 8 मत मिले। यहां भाजपा का बोर्ड बना। माउंट आबू में कांग्रेस प्रत्याशी जीतू राणा को 22 और भाजपा की रीना 3 मत मिले।
कांग्रेस के सभी पार्षद उदयपुर नम्बर की निजी बस में नगर परिषद के बाहर लाए गए। यहां सभी लोगों ने जोरदार नारेबाजी के साथ इनका स्वागत किया। इसके बाद मतदान के बाद आतिशबाजी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो