बाशिंदों ने शिक्षक लगाने की मांग को लेकर किया था धरना प्रदर्शन
स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति को लेकर 25 मार्च को स्थानीय लोगों ने पार्षद अंजलि जोशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर विभाग से मांग की थी। जिस पर धरना स्थल पर पहुंचे आबूरोड ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी भोपालराम पुरोहित ने शिक्षक लगाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज दिन तक स्कूल में कोई नया स्थाई शिक्षक विभाग ने नहीं लगाया है। जब शहर के बीचोंबीच स्थित स्कूल के ये हाल है, तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में शिक्षकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इन्होंने बताया ...
गत मार्च महीने में वार्डवासियों के साथ स्कूल में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी ने भी एक पखवाड़े में शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिन तक स्कूल में कोई शिक्षक नहीं लगाया है। इससे छात्रों की पढ़ाई खराब हो रही है। विभाग शीघ्र स्कूल में शिक्षक लगाएं।
- अंजलि जोशी, पार्षद, वार्ड-11
....................................
आबूरोड ब्लॉक क्षेत्र में ही शिक्षकों की कमी है। क्षेत्र में पचास प्रतिशत शिक्षकों की कमी है। इस स्कूल को प्राथमिकता पर रखते हुए जैसे ही विभाग शिक्षकों की भर्ती करेगा, तो शिक्षक लगाया जाएगा।
- भोपालराम पुरोहित, सीबीईओ, शिक्षा विभाग आबूरोड