scriptVIDEO संगठनों ने ज्ञापन देकर बताई समस्याएं, सर्किट हाउस में आमजन व कार्यकर्ताओं से मिले सचिन | Organizations give memorandum, problems found in the Circuit House | Patrika News

VIDEO संगठनों ने ज्ञापन देकर बताई समस्याएं, सर्किट हाउस में आमजन व कार्यकर्ताओं से मिले सचिन

locationसिरोहीPublished: Jun 10, 2019 11:00:12 am

सिरोही. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को रविवार को सिरोही आने पर विभिन्न संगठनों ने समस्याएं बताकर ज्ञापन सौंपे।

sirohi patrika

SIROHI

सिरोही. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को रविवार को सिरोही आने पर विभिन्न संगठनों ने समस्याएं बताकर ज्ञापन सौंपे। सर्किट हाउस में रेवदर तहसील के थल गांव के दिव्यांग भुदाराम मेघवाल ने पायलट को ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत दो किस्तें व नौकरी देने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि रिश्वत नहीं देने के कारण आवास की दूसरी किस्त रोकी गई है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाया है। राशि नहीं मिलने से पूरा परिवार खुले में जीवन यापन कर रहा है। राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ सिरोही ने ज्ञापन सौंप कर सेवाकाल बढ़ाने, मानदेय में सम्मानजन बढ़ोतरी व नियमित करने की मांग की। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आय एवं सम्मत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की। कालन्द्री की पूर्व सरपंच हेमलता शर्मा ने मनरेगा का समय व टास्क 50 प्रतिशत कम करने की मांग की। नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों ने ड्यूटी नियमित करने की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश संयुक्त महामंत्री अमृत वैष्णव ने शिक्षकों की समस्या, पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने, प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने की मांग की। इस दौरान राजूदास वैष्णव, वरुण गौतम, यशवंत आदि मौजूद थे। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने रोडवेज श्रमिक संगठनों के ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जोरावरसिंह, बाघसिंह, बहादुरसिंह आदि मौजूद थे।
धरने पर बैठे युवक को ले गई पुलिस
सारणेश्वर निवासी चन्दूलाल शहर की विभिन्न मांगों को लेकर सुबह धरने पर बैठ गया। पुलिस ने उसे पायलट के आने से पूर्व हिरासत में लिया और शाम को छोड़ दिया। चन्दूलाल ने बताया कि मातरमाता मंदिर पर बने डेम व दूधिया तालाब को गहरा करने, सारणेश्वर मंदिर में जन सुविधाओं का निर्माण करने की मांग की है। उप मुख्यमंत्री के सिरोही पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जिला प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में उदयपुर सिरोही सीमा प्रवेशद्वार पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
लोगों से संवाद
पायलट ने बैठक के बाद सर्किट हाउस में लोगों से संवाद किया। उन्होंने लोगों समस्याएं सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी विभाग से सम्बंधित समस्याओं को सुना और निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, प्रदेश सचिव राजेन्द्र सांखला, गुमानसिंह मेर मंडवाड़ा, जिला संगठन महामंत्री जैसाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर हुसैन, जिला महासचिव पुखराज परिहार, पदमाराम चौधरी, हरीश परिहार समेत कई लोग मौजूद थे। सिरोही नगर कांग्रेस अध्यक्ष जयंती माली के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट का हस्तरचित चित्र भेंट किया गया। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह के नेतृत्व में मोरस टोल प्लाजा पर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर साक्षरता प्रेरकों को पुन: ड्यूटी पर लगवाने, पंचायत सहायकों का कार्यकाल बढ़ाने व नियमित करने, संविदा, निविदा, प्लेसमेन्ट के कार्मिकों के मानदेय वृद्धि की मांग उठाई। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ जिला महामंत्री वीसाराम मेघवाल, जिला मंत्री मांगीलाल परमार, प्रहलाद प्रजापत, माधोराम, जेठाराम ग्रासिया, चुंगाराम, मीठूसिंह आदि उपस्थित थे।
पिण्डवाड़ा. उपमुख्यमंत्री का नगर कांग्रेस कमेटी ने स्वागत कर समस्याओं से अगवत करवाया। नगर अध्यक्ष सुरेश रावल ने पिण्डवाड़ा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पदों पर नियुक्ति, जिला महासचिव अचल सिंह बालिया ने सिलिकोसिस रोग की रोकथाम के उपाय, जनापुर सर्किल पर स्वीकृत महाविद्यालय का निर्माण शुरू करवाने व कृषकों को अनुदान पुन: प्रारम्भ करने सहित अन्य समस्याओं से अगवत करवाते हुए ज्ञापन सौंपे। इस अवसर पर पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, इन्दर सिंह देवड़ा, जिला प्रवक्ता परबत सिंह काबा, भूपेन्द्र परमार, नरेन्द्र सिंह डाबी, अमृत कलावन्त, बाबूभाई घांची, रामाराम कलबी, अब्दुल मुरी उपस्थित थे।
रेवदर. रेवदर में प्रदेश महासचिव नीरज डांगी, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह देवड़ा, लखमाराम कोली ने स्वागत किया।
मंडार. मंडार पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड के पास स्वागत किया और ज्ञापन दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो