scriptSIROHI पोषण पखवाड़ा के तहत पिण्डवाड़ा में पोषण मेले का आयोजन, मेले में विभिन्न ब्यंजनों का किया प्रदर्शन…जानिए कैसे | Organizing a Nutrition Fair in Pindwara under Nutrition Pakkhada | Patrika News

SIROHI पोषण पखवाड़ा के तहत पिण्डवाड़ा में पोषण मेले का आयोजन, मेले में विभिन्न ब्यंजनों का किया प्रदर्शन…जानिए कैसे

locationसिरोहीPublished: Mar 15, 2019 07:31:53 pm

पिण्डवाड़ा. पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना में पोषण मेला आयोजित किया गया।

SIROHI

SIROHI

पिण्डवाड़ा. पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना में पोषण मेला आयोजित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि मेले में व्यंजन बनाने, गोदभराई, अन्नप्राशन, शाला पूर्व शिक्षा, वीडियो फिल्म, बाल गतिविधियां, किशोरी स्वास्थ्य, वजन निगरानी आदि का प्रदर्शन किया। जिला समन्वयक फतेहसिंह ने मेले से सम्बंधित गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। पोषण मेले में जिला परियोजना सहायक प्रदीपसिंह, ब्लॉक समन्वयक मीनाक्षी पंवार, ब्लॉक परियोजना सहायक हरीश कुमार, मैनेजर रेहान खान, डीईओ इन्द्र लखारा आदि मौजूद थे।
बैठक आयोजित
सिरोही. जिलेभर में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शुक्रवार को स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की ओर से पोषाहार के वितरण में गुणवत्ता, पौष्टिकता और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित होने वाले रोग एनिमिया, कुपोषण के रोकथाम के लिए पोस्टर, पेम्पलेट बांटकर जानकारी दी गई। जिला समन्वयक फतेहसिंह ने स्वयं सहायता समूह बैठक की गतिविधियों के बारे में चर्चा की। इस मौके जिला परियोजना सहायक प्रदीपसिंह, ब्लॉक समन्वयक चरणसिंह, ब्लॉक परियोजना सहायक जितेन्द्रसिंह, अमितसिंह, उत्तमसिंह, मंजूला खत्री, मुकेश कुमार मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो