उप कारागृह में बंदियों ने किया योगाभ्यास
आबूरोड. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केसरगंज स्थित उप कारागृह में बंदियों को ध्यान व योगाभ्यास करवाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग आबूरोड के तत्वावधान में प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया। संस्था की को-ऑर्डिनेटर संगीता अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बंदियों को योग, प्रणायाम, ध्यान, नाड़ी सोधन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली-शीतकारी का अब्यास करवाया। प्रशिक्षिका संगीता अग्रवाल ने बताया कि योग से मन को शांति मिलती है। जब मन शांत होता हैं, तो दूसरों को भी शांति देते हैं। कार्यक्रम में डिप्टी जेलर सूरज सोनी, संस्था के भूपेंद्र साम्बरिया, कीर्ति कच्छवाहा, अलका गर्ग, मुख्य प्रहरी लोकपाल रत्नू, प्रहरी भोलेश्वर, ओमप्रकाश, प्रहरी नाथूराम आदि मौजूद थे।
आबूरोड. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केसरगंज स्थित उप कारागृह में बंदियों को ध्यान व योगाभ्यास करवाया गया। आर्ट ऑफ लिविंग आबूरोड के तत्वावधान में प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया। संस्था की को-ऑर्डिनेटर संगीता अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व बंदियों को योग, प्रणायाम, ध्यान, नाड़ी सोधन, कपालभांति, अनुलोम-विलोम, शीतली-शीतकारी का अब्यास करवाया। प्रशिक्षिका संगीता अग्रवाल ने बताया कि योग से मन को शांति मिलती है। जब मन शांत होता हैं, तो दूसरों को भी शांति देते हैं। कार्यक्रम में डिप्टी जेलर सूरज सोनी, संस्था के भूपेंद्र साम्बरिया, कीर्ति कच्छवाहा, अलका गर्ग, मुख्य प्रहरी लोकपाल रत्नू, प्रहरी भोलेश्वर, ओमप्रकाश, प्रहरी नाथूराम आदि मौजूद थे।
वार्ड की समस्याओं के निराकरण की मांग
आबूरोड. शहर के वार्ड-18 की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की है। पार्षद पुष्पा गोहिल ने ज्ञाप देकर वार्ड में हरियाणी तिराहे व गुजराती समाज धर्मशाला के पास हाईमास्ट लाइट लगवाने, क्षतिग्रस्त नालियों व सडकों की मरम्मत करवाने, पानी की किल्लत को दूर करने के लिए दो हैंडपम्प खुदवाने, अम्बाजी चौराहे से शांतिनाथ गेस्ट हाउस तक मुख्य नाले की सफाई करवाने की मांग की है।
आबूरोड. शहर के वार्ड-18 की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की है। पार्षद पुष्पा गोहिल ने ज्ञाप देकर वार्ड में हरियाणी तिराहे व गुजराती समाज धर्मशाला के पास हाईमास्ट लाइट लगवाने, क्षतिग्रस्त नालियों व सडकों की मरम्मत करवाने, पानी की किल्लत को दूर करने के लिए दो हैंडपम्प खुदवाने, अम्बाजी चौराहे से शांतिनाथ गेस्ट हाउस तक मुख्य नाले की सफाई करवाने की मांग की है।