उधर धमाणी निवासियों की अभी भी नही मिली फाइल हैरत की बात ये है कि कई सालों पूर्व नगर पालिका द्वारा नींबू नाले से धमाणी में विस्थापित किए गए लोगों की नगर पालिका से फाइल गायब है। पिछले माह पत्रिका द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद तीन दिन तक नगर पालिका के कर्मचारियों ने फाइल ढूंढी थी। लेकिन अभी तक यह फाइल नहीं मिली है। हालांकि इस मुद्दे को बोर्ड की बैठक में रखा गया है। लेकिन फाइल को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है। इतना ही यहां पिछले एक वर्ष से लगातार कई महत्वपूर्ण फाइलें गुम होने का सिलसिला जारी है। नगर पालिका के कर्मचारियों की सर्विस बुक, पट्टों की कई फाइलें, स्ट्रीट वेंडरों की फाइलें अभी तक नही मिल रही है।
यह है धमाणी निवासियों का पूरा मामला 2011 में प्रशासन द्वारा धमाणी में विस्थापित किए लोगों की जमीन 2018 में वन विभाग को आवंटित किए जाने का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद पत्रिका द्वारा लगातार मुद्दा उठाए जाने के पश्चात नगर पालिका के कर्मचारी 2011 में नगर पालिका द्वारा नींबू नाले से धमाणा में विस्थापित किए गए लोगों की फाइलें ढूंढनी शुरू लेकिन कई दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक फ़ाइल नहीं मिली है। हालांकि, कॉलोनी वासियों को 8 अप्रेल को आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में निर्णय का इंतजार है।
नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे थे धमाणी धमाणी के लोगों के साथ हो रही दोहरी नीति को लेकर पत्रिका द्वारा लगातार मुद्दा उठाए जाने के बाद गत 4 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष जीतू राणा, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी सहित नगर पालिका के अधिकारी धमाणी पहुंचे थे। मौके पर लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया था कि वह पिछले तीन दशक से यहां निवासरत है और उनके पास प्रशासन द्वारा उन्हें यहां विस्थापित किए जाने के तमाम सरकारी सबूत भी है। इतना ही नहीं नगर पालिका द्वारा हाल ही में 8 दिसम्बर 2021 को भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टों के लिए समाचार पत्रों में जारी किए गए नामों की सूची में भी धमाणी के कई लोगों के नाम शामिल है।
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा 8 अप्रेल को आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में धमाणी के निवासियों के मामले में चर्चा के अलावा, नौकायन संचालन के संबंध में चर्चा एवं निर्णय, प्रशासन शहरों के संग अभियान पर चर्चा, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली आबू विकास समिति की बैठक के लिए आबू के महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करने व प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भिजवाने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय के अलावा सीएम द्वारा शिलान्यास किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा होगी। साथ ही सीता वन पर बसी कॉलोनी को स्थापित करने, नगरपालिका संपत्तियों का रि टेंडर पर चर्चा, एसबीएम के अंतर्गत डंपिंग यार्ड डोर टू डोर निविदा पर चर्चा, नगर पालिका में लैंड बैंक बनाने पर चर्चा, रघुनाथ परिहार धर्मशाला की नवीन दर अनुमोदन के लिए चर्चा व नगरपालिका राजस्व वसूली और ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधित कार्यों पर चर्चा व निर्णय लिए जाएंगे।
मुद्दा बोर्ड बैठक में किया शामिल धमाणी निवासियों को न्याय दिलाने के लिए यह मुद्दा बोर्ड की बैठक में शामिल किया गया है। लेकिन फाइल अभी नहीं मिली है। 8 अप्रेल को शहर के कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
जीतू राणा, अध्यक्ष - नगरपालिका, माउंट आबू पत्रिका का आभार बोर्ड की बैठक में हमारी कॉलोनी का मुद्दा शामिल किया गया है। यह मुझे नहीं मालूम लेकिन यदि किया है तो इसके लिए पत्रिका समूह का आभार। पत्रिका ने हमारी समस्या को लगातार प्रमुखता से उठाया था।
महेंद्र दान चार्ली, निवासी - माउंट आबू