छूरी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज
आबूरोड. सदर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ काश्तकार पर छूरी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आंदलिया निवासी चौपाराम पुत्र पूराराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 7 अप्रैल को वह, उसका भाई राजू व काका लाला अपने आंदलिया स्थित खेत गए तो अरविंद, विशम्भर व रामकिशन गेहूं की फसल ले रहे थे। इस पर उन्होंने बिना पूछे उनके खेत में आइंदा फसल नहीं निकालने के लिए कहा, तो तीनों ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कुल्हाड़ी व छूरी से हमला कर दिया। उसके भाई का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबूरोड. सदर पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ काश्तकार पर छूरी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आंदलिया निवासी चौपाराम पुत्र पूराराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 7 अप्रैल को वह, उसका भाई राजू व काका लाला अपने आंदलिया स्थित खेत गए तो अरविंद, विशम्भर व रामकिशन गेहूं की फसल ले रहे थे। इस पर उन्होंने बिना पूछे उनके खेत में आइंदा फसल नहीं निकालने के लिए कहा, तो तीनों ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कुल्हाड़ी व छूरी से हमला कर दिया। उसके भाई का मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।