सिरोही

पिण्डवाड़ा पालिका का मामला : पार्षदों का आंदोलन जारी, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज

पिण्डवाड़ा. भाजपा, कांग्रेस के पार्षदों का अधिशासी अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर आंदोलन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को जिला परिषद से एक्सइएन ताज मोहम्मद, एइएन सहित चार सदस्य की टीम ने फाइलों की जांच शुरू की।

सिरोहीJan 13, 2020 / 09:29 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi

पिण्डवाड़ा. भाजपा, कांग्रेस के पार्षदों का अधिशासी अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर आंदोलन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को जिला परिषद से एक्सइएन ताज मोहम्मद, एइएन सहित चार सदस्य की टीम ने फाइलों की जांच शुरू की। सुबह 10 बजे सिरोही से जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित टीम पालिका में पहुंची। कर्मचारियों को बुलाकर पार्षदों की ओर से ईओ के खिलाफ लगाए आरोप की जांच के लिए सम्बंधित दस्तावेज की फाइल को खंगाला।
इसके बाद पार्षद देवी बाई, छगन टांक, अचलसिंह बालिया, सुरेन्द्र मेवाड़ा को बुलाकर अभद्रता के आरोप पर बयान दर्ज किए। आचार संहिता के दौरान तीन करोड़ के भुगतान पर बयान दर्ज किए।
अनशन शुरू
उधर, पार्षद छगन ने अनशन शुरू किया। पांडाल में पालिका अध्यक्ष जितेंद्र कुमार प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, उपाध्यक्ष चेलाराम देवासी, पूर्व उपाध्यक्ष पिंटू मेवाड़ा, पर्वत सिंह काबा, कैलाश रावल, रतन जैन, लतीफ खान, पूर्णिमा रावल, टीना पुरोहित, देवी बाई, हसरत निशा, नीलम बोराणा, बिंदिया कलावंत, जगदीश हीरागर, सुरेश मेवाड़ा, चंपत मेवाड़ा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश रावल, रणछोड़ रावल, प्रदीप कलावंत, हंसाराम मेघवाल, इंटक नेता रतनसिंह, शिवसेना के रमेश रावल, विश्वहिन्दू परिषद के सुरेन्द्रसिंह परमार, व्यापार संघ के अध्यक्ष नारायण प्रजापत, गोगाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण सोनी, नोपाराम घांची, भैराराम घांची, रमेश पटेल, भंवर पटेल, जितेन्द्र पुरोहित, संतोष पुरोहित आदि मौजूद थे।

Home / Sirohi / पिण्डवाड़ा पालिका का मामला : पार्षदों का आंदोलन जारी, जांच टीम ने खंगाले दस्तावेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.