सिरोही

राज्य स्तरीय जनजाति प्रतियोगिता में सिरोही जिले के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम, पहली बार जीते 26 पदक

सिरोही. युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर के तत्वावधान में उदयपुर में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में सिरोही जिले के खिलाडि़यों ने परचम लहराया।

सिरोहीJan 09, 2023 / 09:34 pm

Bharat kumar prajapat

सिरोही. विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथि व मौजूद अन्य।

सिरोही. युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर के तत्वावधान में उदयपुर में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में सिरोही जिले के खिलाडि़यों ने परचम लहराया। प्रतियोगिता में सिरोही जिले के खिलाडि़यों ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 26 पदक जीत कर आवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जिले के खिलाडि़यों ने 10 स्वर्ण, 7 रजत एवं 9 कांस्य पदक जीत कर सिरोही जिले का नाम रोशन किया है। इनमें बालिका वर्ग में 6 स्वर्ण, 5 रजत व 5 कांस्य एवं बालक वर्ग में 4 स्वर्ण, 2 रजत तथा 4 कांस्य पदक जीते है। खिलाडि़यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिलेभर में खुशी छा गई।
बालिका वर्ग में विजेता

– 100 मीटर में स्वर्ण पदक अमिया कुमारी, रजत पदक रिन्कु कुमारी

– 200 मीटर में स्वर्ण पदक अमिया कुमारी, रजत पदक रिन्कु कुमारी

– 400 मीटर में स्वर्ण पदक पार्वती कुमारी, रजत पदक अमिया कुमारी
– 800 मीटर में स्वर्ण पदक मनीषा कुमारी, रजत पदक जैती कुमारी

– 1500 मीटर में स्वर्ण पदक पार्वती कुमारी, रजत पदक मनीषा कुमारी

– भाला फेंक में स्वर्ण पदक सोमी कुमारी, लम्बी कूद में कांस्य पदक सुनिता कुमारी
– गोला फेंक में कांस्य पदक रिन्कु कुमारी

– जिले की टीम ने कबड्डी, खो- खो व वॉलीबॉल में भी कांस्य पदक जीता

बालक वर्ग में ये रहे विजेता

– 100 मीटर में स्वर्ण पदक गोविन्द कुमार
– 200 मीटर में स्वर्ण पदक गोविन्द कुमार

– 400 मीटर में स्वर्ण पदक भरत कुमार, कांस्य पदक भीखाराम

– 1500 मीटर में कांस्य पदक प्रकाश कुमार

– लम्बी कूद में स्वर्ण पदक भरत कुमार
– भाला फेंक में रजत पदक प्रकाश कुमार

– हैण्डबॉल में रजत पदक और खो – खो व फुटबॉल में कांस्य पदक जीता

Hindi News / Sirohi / राज्य स्तरीय जनजाति प्रतियोगिता में सिरोही जिले के खिलाडिय़ों ने लहराया परचम, पहली बार जीते 26 पदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.