सिरोही

यू-डाइस डाटा एवं एजुकेशनल इंडीकेटर पर दिया अपने-अपने जिले का पावर-पाइंट प्रजेन्टेशन

– यू-डाइस की सम्भाग स्तरीय कार्यशाला

सिरोहीMay 18, 2022 / 04:36 pm

Bharat kumar prajapat

सिरोही. यू-डाइस की संभाग स्तरीय कार्यशाला में मौजूद अधिकारी।

सिरोही. यू-डाइस 2021-22 की संभाग स्तरीय कार्यशाला डॉ. राधाकृष्ण शिक्षा सभागार एडीपीसी कार्यालय समग्र शिक्षा सिरोही में आयोजित की गई। कार्यशाला में सहायक निदेशक (गुणवत्ता शिक्षा) मुकेश चन्द्र ने बताया कि यू-डाइस शिक्षा विभागीय ऑनलाइन डाटा संकलन की एक ऑनलाइन प्रक्रिया है। जिसमें विद्यालय की विभिन्न सूचनाएं यथा नामांकन, शिक्षक, आधारभूत सुविधाओं यथा कमरों, शौचालयों, पेयजल, खेल मैदान, रैम्प आदि की सूचनाएं रहती हैं। साथ ही नितेश त्रिपाठी राज्य एमआईएस (यू-डाइस) ने संभागियों को बताया कि समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों यथा प्रशिक्षण में शिक्षकों के आदेश जारी करना, परिषद-राज्य स्तर से प्राप्त सामग्री के वितरण, आईसीटी लैब, वोकेशनल एजुकेशन आदि के बारे में सम्बलन प्रदान किया गया।
विभिन्न जिलों के सहायक परियोजना समन्वयक की ओर से यू-डाइस डाटा एवं एजुकेशनल इंडीकेटर पर अपने जिले का पावर पाइंट प्रजेन्टेशन दिया गया। राज्य यू-डाइस प्रभारी सहायक निदेशक रेखा शर्मा ने यू-डाइस से सम्बंधित विविध प्रपत्रों को बिन्दुवार ऑनलाइन प्रविष्टि के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी। गंगा कलावंत एडीपीसी समग्र शिक्षा सिरोही ने यू-डाइस के महत्व एवं उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला। कार्यशाला में पाली, जालोर व सिरोही जिले से कुल 48 अधिकारियों-कार्मिकों ने भाग लिया। कार्यशाला में सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, सहायक परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री, दुर्गेश गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी रतिराम प्रजापत, परबत सिंह, महेन्द्रसिंह, देवेश खत्री, मघाराम नोगिया, इनामुल हक कुरैशी, एमआईएस हर्ष माथुर, राजेश खत्री, रमेशचन्द्र, मोहनलाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।

जावाल में दो बाइकों की टक्कर में दो जने घायल
जावाल. कस्बे में घांची धर्मशाला के पास दो बाइकों की टक्कर में उन पर सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को जावाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉ. विक्रमसिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिंरोही रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार जावाल निवासी शिवसिंह व प्रतापराम दोनों अपनी-अपनी बाइक पर जा रहे थे। उस दौरान दोनों बाइकों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए।

Home / Sirohi / यू-डाइस डाटा एवं एजुकेशनल इंडीकेटर पर दिया अपने-अपने जिले का पावर-पाइंट प्रजेन्टेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.