श्री क्षत्रिय युवक संघ के सिरोही प्रांत प्रमुख ईश्वरसिंह सरणका खेड़ा ने बताया कि शिविर में युवाओं को क्षत्रियोचित संस्कारों का शिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे राष्ट्र व समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकें। शिविर में चंदनसिंह मकावल, प्रतापसिंह सादलवा, भागीरथ सिंह लूणोल, महिपालसिंह केसुआ, कृष्णपालसिंह केसुआ, अमरसिंह चांदना, गजेंद्रसिंह जाविया, दिलीपसिंह सुरावा, शैलेन्द्रसिंह उथमण, गुलाबसिंह मकावल समेत कई स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णगंज का किया औचक निरीक्षण
सिरोही. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से कृष्णगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सीएचसी में संचालित तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
सिरोही. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने चिरंजीवी योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से कृष्णगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सीएचसी में संचालित तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
सीएमएचओ ने अस्पताल का निरीक्षण कर प्रभारी डॉ. कानसिंह को चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए आईपीडी मरीजों की संख्या बढ़ाकर क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में प्रभारी का ओरिएन्टेशन करवाया और योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया। सीएमएचओ ने वार्ड, डीडीसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में दवाओं की उपलब्धता, निशुल्क जांच योजना में की जा रही जांचों की स्थिति का जायजा लिया।