जानकारी के अनुसार नागाणी गांव के इंदरसिंह की कार घर के पास खड़ी थी। अचानक कार से आग की लपटें उठती देखी, तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो कार के पास नागाणी गांव का ही रहने वाला भंवरसिंह राठौड़ खड़ा था। इस पर गांव के महेन्द्रसिंह परमार ने अनादरा थानाधिकारी गीता सिंह को सूचना दी। जिस पर थानाधिकारी, एएसआई महावीरसिंह देवड़ा जाब्ते के साथ तुरंत नागाणी गांव पहुंचे।
नागाणी गांव के लोग भंवरसिंह की ओर से कथित रूप से आए दिन की जाने वाली संगीन वारदातों को लेकर काफी आक्रोशित हो गए। जिस पर रेवदर उप अधीक्षक घनश्याम वर्मा, मंडार थानाधिकारी अशोकसिंह रेवदर थाने से भी जाब्ता लेकर नागाणी गांव पहुंचे। लोगों को उचित एवं ठोस कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलवाने पर ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने भंवरसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच अनादरा पुलिस थाने के एएसआई महावीरसिंह देवड़ा कर रहे हैं। भंवरसिंह के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
कार के साथ 3.92 जलने की रिपोर्ट
कार मालिक इंदरसिंह ने आरोपी भंवरसिंह के खिलाफ रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी कार को आग लगाने से कार में रखी 3 लाख 92 हजार रुपए की नगदी जलकर राख हो गई। जांच अधिकारी एसआई महावीरसिंह ने बताया कि इस सम्बंध में दर्ज किए गए मामले की जांच जारी है। फिलहाल भंवरसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कार मालिक इंदरसिंह ने आरोपी भंवरसिंह के खिलाफ रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी कार को आग लगाने से कार में रखी 3 लाख 92 हजार रुपए की नगदी जलकर राख हो गई। जांच अधिकारी एसआई महावीरसिंह ने बताया कि इस सम्बंध में दर्ज किए गए मामले की जांच जारी है। फिलहाल भंवरसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
‘साइको’ जैसी हरकतें करता रहता है भंवरसिंह
नागाणी गांव का भंवरसिंह पिछले कई सालों से मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति सरीखी गतिविधियां करता रहता हैं। भंवर सिंह ने कुछ समय पूर्व ही एक राजकीय विद्यालय में ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा वाहन चोरी के कई मामलों को भी अंजाम दे चुका है। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हर मामले में वह बाहर आने के बाद दोबारा ऐसी ही हरकतें करता रहता है, जिससे ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
नागाणी गांव का भंवरसिंह पिछले कई सालों से मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति सरीखी गतिविधियां करता रहता हैं। भंवर सिंह ने कुछ समय पूर्व ही एक राजकीय विद्यालय में ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके अलावा वाहन चोरी के कई मामलों को भी अंजाम दे चुका है। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि हर मामले में वह बाहर आने के बाद दोबारा ऐसी ही हरकतें करता रहता है, जिससे ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।