रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार की इस नीति का किया विरोध, पढ़े पूरी खबर
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकारें गत 30 वर्षों से उदारीकरण व वैश्वीकरण के नाम पर सरकारी उपक्रमों को बेचने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फैडरेशन सरकार का रेलों को बेचने का मंसूबा कभी पूरा नहीं होने देंगे।
सिरोही
Published: March 28, 2022 08:17:27 pm
आबूरोड. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र की सरकारें गत 30 वर्षों से उदारीकरण व वैश्वीकरण के नाम पर सरकारी उपक्रमों को बेचने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फैडरेशन सरकार का रेलों को बेचने का मंसूबा कभी पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस कीमत पर रेल के इंजिन व डिब्बे (कोच) विदेशों से आयात करती है। रेल कर्मचारी उनसे बेहतर इंजिन व कोचों का निर्माण देश के कारखानों में उसकी आधी कीमत पर कर रहे हैं। फिर भी सरकार निजी व विदेशी कम्पनियों को प्रोत्साहित कर रही है। रेलवे में ढाई लाख से अधिक रिक्तियों के कारण कर्मचारियों पर कार्य का दबाव व तनाव बढ रहा है। देश की जीवन रेखा, भारतीय रेल के संरक्षित संचालन के लिए, इन ढाई लाख रिक्तियों को शीघ्र भरने की आवश्यकता है। उन्होंने नई पेंशन नीति को लेकर चिंता जताते हुए केन्द्र सरकार को राजस्थान सरकार की तरह नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी गारंटेड पेंशन योजना लागू करने पर जोर दिया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जीडीसीई व एलडीसीई की परीक्षाओं करवाकर युवा रेल कर्मचारियों की उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। यूनियन का प्रयास है कि सीधी भर्ती कोटा का प्रतिशत कम करके, उच्च वेतनमान् के लिए जीडीसीए ऑपन फोर ऑल करवाई जाए।
सिस्टम टेक्निशियल केंद्र में आयोजित यूनियन की मंडल परिषद की बैठक में मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी व मंडल सचिव अरूण गुप्ता ने मंडल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंडल परिषद की बैठक में आबूरोड शाखा समंदर सिंह राठौड़ ने आबूरोड क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में आबू रोड देवेंद्र शर्मा, अनिल भट्ट, हितेश शर्मा, समंदर सिंह, अमर भट्ट, तरुण पोद्दार, चंद्रशेखर, गोविंदराम पंचाल, पदमकुमार जयंत, रविकुमार फानन, महिपत सिंह, कालूराम मीणा, रमेश मोरवाल, संजय शर्मा समेत रेलकर्मियों ने भाग लिया।

रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र सरकार की इस नीति का किया विरोध, पढ़े पूरी खबर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
