जयपुर

आप हैं सरकारी कर्मचारी तो जरूर पढें ये खुशखबरी, 11 साल बाद आया है ऐसा मौका

केंद्र सरकार के समान 7000 के हिसाब से बोनस का भुगतान राज्य कर्मचारियों को देने का आदेश पहले हुआ ही था, अब ये भी लीजिए…….

जयपुरNov 16, 2016 / 03:55 pm

vijay ram

राजस्थान में एक ओर जहां सरकार के नए सिरे से फेरबदल से कुछ नेताओं को दिवाली पर झटका लग सकता है, वहीं इससे पहले सभी सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

खबर यह है, आपको राहत देगी…..
राज्य के करीब दस लाख कर्मचारियों, जो कि सरकारी हैं, 11 साल बाद एेसा मौका फिर आया है, जब वेतन तय तारीख से पहले दिया जाएगा। कौन सा वेतन?

वेतन अक्टूबर का और पेंशन भी, दोनों दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को मिल जाएंगे। विभाग की ओर से दीपावली के कारण पंचायत राज कर्मचारियों सहित प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन धन तेरस पर दिए जाने का एलान हुआ है।

साढ़े छह लाख सक्रिय कर्मी और तीन लाख हैं पेंशनर

जिन्हें वेतन तय तारीख ते पहले मिलेगा उनमें राज्य सरकार, पंचायती राज, शहरी निकाय व स्वायत्तशासी निकायों के साढ़े छह लाख से अधिक कर्मचारी और सवा तीन लाख से अधिक पेंशनर इसमें शामिल हैं।
मोदी सरकार के समान 7 हजार रु. के हिसाब से बोनस का भुगतान राज्य कर्मचारियों को देने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है।


Read: कैबिनेट मंत्रियों विभाग बदलेंगे, कई की होगी छुट्टी, ऐसा होगा मंत्रिमंडल में फेरबदल
राजस्थान के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलेगी सरकार, किसानों को मिलने लगेंगी ये सुविधाएं

सबसे ज्यादा दाल देने वाले राजस्थान के लिए खुशखबरी; अब डाक से दाल मंगवा सकेंगे !

राजस्थान के विकास को पैसों की कमी नहीं आने देंगे, रोड़ बनाना पहला काम: गडकरी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.