scriptशनिधाम मंदिर के वार्षिकोत्सव में घांची समाज की 450 प्रतिभाओं का सम्मान, कई दिग्गजों ने की शिरकत | -Ramseen Paragana celebrates Anniversary of Shantham Temple ghanchi | Patrika News
सिरोही

शनिधाम मंदिर के वार्षिकोत्सव में घांची समाज की 450 प्रतिभाओं का सम्मान, कई दिग्गजों ने की शिरकत

-रामसीन परगना ने शनिधाम मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया

सिरोहीJun 08, 2019 / 07:50 pm

Bharat kumar prajapat

sirohi patrika

sirohi

सिरोही. घांची समाज रामसीन परगना कालन्द्री की ओर से शनिधाम मंदिर का चतुर्थ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। दो दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन भजन संध्या हुई। दूसरे दिन सुबह ध्वजारोहण, महाआरती, शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया। महोत्सव में 450 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
शनिधाम ट्रस्ट अध्यक्ष हरजीभाई मोदी व उपाध्यक्ष रूपाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, पूर्व विधायक भीमराज, पूर्व प्रधान छनगलाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष छगनलाल, हनुमान भाटी, भंवरलाल परमार आदि का अतिथ्य रहा। अतिथियों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढऩे का आह्वान किया। महोत्सव में प्रदेश भर के समाजबंधुओं ने भाग लिया।
किशनलाल घांची का भारतीय सेना में चयन होने, जयंतीलाल का अंतरराष्ट्रीय कबड्डी मैच खेलने, हेमंत परमार का शिक्षक बनने पर स्वागत किया गया। इस दौरान शिवलाल, प्रवीण घांची, नवाराम, बाबूलाल, सवाराम, वेलाराम, गणेशराम, शंकरलाल, दिनेश, छोगाराम आदि मौजूद थे। संचालन सुरेश पुरोहित ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो