अब किसी भी उचित मूल्य दुकान से फिर से ले सकेंगे राशन
- तीन माह से सरकार ने लगा रखी थी रोक

सिरोही. उचित मूल्य की दुकानों पर आम लोगों को दी जा रही पोर्टेबिलिटी की सुविधा अब वापस तीन माह बाद शुरू हुई है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के कुछ समय बाद सरकार ने इस सुविधा को बंद कर दिया था। तीन माह तक इसे बंद रखकर सरकार ने इस पर अध्ययन किया तो लगा कि योजना सही थी। ऐसे में सरकार ने इसे फिर से राशन उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया है। जून माह में उक्त व्यवस्था जिलेभर में लागू हो गई है। उचित मूल्य के दुकानदारों को भी रसद विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।
श्रमिक तथा स्थानांतरित को चुके
उक्त व्यवस्था से उचित मूल्य दुकान से खाद्यान लेने वाले उपभोक्तओं को फायदा होगा। पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के तहत ऐसे व्यक्ति जो अपने वार्ड से दूसरे जगह स्थानांतरित हो गए हैं, या फिर ऐसे श्रमिक जो अपने मूल वार्ड से दूसरी जगह रहने लग गए। ऐसे लोग अपने पास की उचित मूल्य दुकान से खाद्यान प्राप्त कर सकेंगे।
...तो आ रही थी परेशानी
पोर्टेबिलिटी व्यवस्था बंद होने से वृद्ध, महिला, श्रमिक व बीमार लोगों को परेशानी हो रही थी। उन्हें दूर दराज की दुकान पर राशन लेने जाना पड़ रहा था।
अब पाइए अपने शहर ( Sirohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज