scriptSIROHI एसएमसी सदस्यों की कार्यशाला में गुणवत्तापूर्व शिक्षा पर प्रशिक्षण | School management committee training | Patrika News

SIROHI एसएमसी सदस्यों की कार्यशाला में गुणवत्तापूर्व शिक्षा पर प्रशिक्षण

locationसिरोहीPublished: Mar 09, 2019 08:23:29 pm

– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बज में शनिवार को एसएमसी सदस्यों की बैठक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बलवीरसिंह की अध्यक्षता में हुई।

SIROHI

siorhi

सिरोही. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बज में शनिवार को एसएमसी सदस्यों की बैठक पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बलवीरसिंह की अध्यक्षता में हुई। संदर्भ व्यक्ति अनोपसिंह एवं अन्नाराम ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया। समग्र शिक्षा अभियान रेवदर के भगवतसिंह सोलंकी ने अवलोकन किया। कार्यशाला में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अनापुर, निम्बज, हिम्मतपुरा, केशुआ, भीलवास के प्रबंधन समिति के छह-छह सदस्यों ने भाग लिया। 30 में 28 संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में बालिका शिक्षा, एसएमसी पंजीयन की विस्तृत जानकारी दी। अन्नाराम ने शाला स्वास्थ्य व एमडीएम की जानकारी दी। प्रधानाचार्य बलवीरसिंह ने स्कूल विकास व समस्या समाधान में सहयोग देने का आह्वान किया।
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में एसएमसी अध्यक्ष फुसाराम मेघवाल, पीईईओ कांतिलाल आर्य का आतिथ्य रहा। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जनापुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतगांव, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जामोतरा के एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया। संस्था प्रधान नरेन्द्र खण्डेलवाल व आर्य ने एमडीएम, आपदा प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन, जनसहभागिता, गुणवत्तापूर्व शिक्षा आदि की जानकारी दी। व्यवस्थापक शोभा कानावत, व्याख्याता गोवाराम प्रजापत, जीवाराम का सहयोग रहा।


पोसालिया.
आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण हुआ। कार्यक्रम वार्ड पंच सोपू देवी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। व्याख्याता कान्तिलाल माली ने बताया कि समारोह का आगाज सरस्वती वंदन पूजन के साथ किया गया। इस मौके विद्यालय मिड डे मिल, बाल अधिकारों व अपनी लाडो के बारे में संभागियों को विस्तृत जानकारी दी। समाज के सहयोग के बिना विद्यालय विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। द्वितीय सत्र में संदर्भ व्यक्ति शान्तिलाल माली ने एसएमसी का 80जी रजिस्ट्रेशन, स्वैच्छिक अनुदान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। तृतीय सत्र में विद्यालय स्तर पर शिकायत निवारण तन्त्र, विद्यालय में संधारित सामाजिक अंकेक्षण, आपदा प्रबंधन, विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना विकसित करने, बालकों को गुणवत्तावपूर्ण शिक्षण प्रदान करवाने व जेण्डर संवेदनशीलता आदि बिन्दुओं पर जानकारी दी गई।
सिरोही. आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वराड़ा में शनिवारीय बालसभा का आयोजन हुआ। शिक्षक संजय शर्मा ने बताया कि इस दौरान एकल गीत, युगल गीत, कहानी का पाठन किया गया। लक्ष्मण कुमार, भंवरलाल, दिनेश मीणा, अमित कुमार, जितेन्द्र आदि मौजूद थे।
भटाणा. कस्बे में शनिवार को उत्कृष्ट राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाचार्य जयप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में पंजीकरण किया गया। सुबेरसिंह ने एसएमसी के गठन की प्रक्रिया व नियमों की जानकारी दी। सुमेरसिंह योगी ने दक्ष प्रशिक्षक, विद्यालय विकास योजना व वार्षिक योजना की जानकारी दी।
पिण्डवाड़ा. पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घरट के अधीन विद्यालयों के एसएमसी सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय घरट की पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी इन्द्रा चौहान की अध्यक्षता एवं घरट सरपंच नीरा देवी रावल, वॉलकेम इण्डिया लिमिटेड के भटनागर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सदस्यों को एसएमसी के अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षक शंकरलाल कंडार एवं मोतीलाल गरासिया ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया। श्रवण कुमार रावल ने प्रशिक्षण की व्यवस्था संभाली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो