सिरोही

SIROHI संगोष्ठी: उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति रहना होगा जागरूक

सिरोही. विश्व उपभोक्ता दिवस को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई।

सिरोहीMar 15, 2019 / 07:21 pm

Bharat kumar prajapat

SIROHI

सिरोही. विश्व उपभोक्ता दिवस को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। संंगोष्ठी जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त करने के लिए जागरूक करना होगा। साथ ही उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए सिंगल विंडो के द्वारा शिकायतों को दर्ज कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निजी अस्पतालों में उपभोक्ता के साथ धोखाखड़ी नहीं हो इलाज एवं दवाइयों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही बाट माप अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र बैंक सुविधा का लाभ लेने के लिए लागों को जागरूक करने के साथ ही समय-समय पर शिविर लगाने को निर्देशित किया। संगोष्ठी में विश्व उपभोक्ता दिवस एवं उपभोक्ता अधिकारों में बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टांकरिया के सहयोग से रैली निकाली गई। स्कूल में वाद-विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।
चार लाख वसूले, नौ कनेक्शन काटे
मंडार. बिजली बिलों की बकाया राशि के वसूली को लेकर शुक्रवार दोपहर तक जेईएन मुकेश कुमार जीनगर के नेतृत्व में गठित टीम ने निम्बज समेत आस-पास गांवों से करीब चार लाख रुपए की वसूली की। वहीं नौ बिजली कनेक्शन काटे गए। जेईएन जीनगर ने बताया 31 मार्च तक शत प्रतिशत बकाया राशि वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.