पत्रिका ने स्टिंग की खबर से किया कुछ स्पा का खुलासा यह पत्रिका ही है जिसने स्टिंग में अपने संवाददाता को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा और इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। इसी स्टिंग पर हरकत में आई सिरोही पुलिस के मुखिया एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस को निर्देश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिलायाए ताकि देवनगरी के रूप में पहचाने जाने वाले सिरोही शहर में ऐसी बुराई पनपने से रूक जाएं। आपको बता दें कि श्पत्रिका्य में सिरोही में जिस स्पा सेन्टर में चलने वाले सेक्स रैकेट का स्टिंग के जरिए खुलासा करने की खबर को प्रकाशित कियाए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने समूचे मामले को गंभीरता से लेते हुए उसी स्पा सेन्टर में कार्रवाई को अंजाम देने के निर्देश दिए।
कार्रवाई की ... पत्रिका ने जिस स्पा का स्टिंग किया था,उसी में पुलिस ने आज कार्रवाई कर चार लड़कियों के साथ स्पा सेन्टर के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है।
धर्मेन्द्र सिंह, एसपी, सिरोही