झोरा प्रजापति एकता क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ट्रस्ट के मेम्बरों की अनुसंधान कमेटी ने विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात कर समाज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि प्रजापति समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा। साथ ही युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। विधायक ने भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनके दरवाजे प्रजापति समाज के लिए हमेशा खुले हैं।
प्रतियोगिता में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को लेकर समाज के युवाओं समेत सभी वर्गों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रतियोगिता आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज को संगठित करना व स्नेह-मिलन करना है। इस अवसर पर कमेटी के प्रमुख छोगाराम, उप प्रमुख शिव कुमार, मंत्री प्रकाश कुमार, उपमंत्री जयशंकर, सलाहकार शंकरलाल, ललित कुमार, पूनमचंद व तेजाराम नवारा उपस्थित रहे।
मीना जाति विकास संघ ने छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने का लिया निर्णय
सिरोही. मीना जाति विकास संघ, जोधपुर संभाग के सुमेरपुर मुख्यालय की संभाग स्तरीय बैठक सिरोही स्थित गौतम ऋषि मीना समाज छात्रावास परिसर में संभागीय अध्यक्ष शंभुराम मीना बलाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से सिरोही स्थित निर्माणाधीन छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाकर लोकार्पण करवाने एवं छात्रावास में शेष रही सुविधाओं को पूर्ण करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट से पूर्व में होस्टल निर्माण के लिए प्राप्त राशि के खर्च का ब्योरा एवं अवशेष निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार कर ट्रस्ट को प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में शंभुराम ने भामाशाहों से बढ़-चढकऱ आर्थिक सहयोग करने का आह्वान किया। भामाशाह दिनेश कुमार सुखदेव मीना ने एक कमरे के निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने पंखे, पलंग, लाइट, टेबल, कुर्सी देने की हाथों-हाथ घोषणा की। बैठक में सिरोही हॉस्टल कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव, सुरेश, लक्ष्मण पोमावा, हरीश कुमार, तलछाराम, अदाराम, सत्येन, भंवरलाल, कांतिलाल, गणेश बीलर, सोनाराम, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक आदि मौजूद थे।
सिरोही. मीना जाति विकास संघ, जोधपुर संभाग के सुमेरपुर मुख्यालय की संभाग स्तरीय बैठक सिरोही स्थित गौतम ऋषि मीना समाज छात्रावास परिसर में संभागीय अध्यक्ष शंभुराम मीना बलाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्व सम्मति से सिरोही स्थित निर्माणाधीन छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाकर लोकार्पण करवाने एवं छात्रावास में शेष रही सुविधाओं को पूर्ण करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में श्री गौतम ऋषि ट्रस्ट से पूर्व में होस्टल निर्माण के लिए प्राप्त राशि के खर्च का ब्योरा एवं अवशेष निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार कर ट्रस्ट को प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में शंभुराम ने भामाशाहों से बढ़-चढकऱ आर्थिक सहयोग करने का आह्वान किया। भामाशाह दिनेश कुमार सुखदेव मीना ने एक कमरे के निर्माण के लिए 1.51 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी समाजबंधुओं ने पंखे, पलंग, लाइट, टेबल, कुर्सी देने की हाथों-हाथ घोषणा की। बैठक में सिरोही हॉस्टल कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव, सुरेश, लक्ष्मण पोमावा, हरीश कुमार, तलछाराम, अदाराम, सत्येन, भंवरलाल, कांतिलाल, गणेश बीलर, सोनाराम, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक आदि मौजूद थे।