सिरोही. श्री मारू प्रजापति विकास समिति नव गांव मगरा परगना मोहब्बतनगर की ओर से आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। युवाओं से लेकर हर वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को पहले दिन मेला कार्यक्रम मार्गदर्शन व रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ। शनिवार को दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह हवन में लाभार्थी परिवार की ओर से आहुतियां दी गई। बाद में शुभ मुहूर्त में ढोल-ढमाकों की गूंज के बीच मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मां सरियादेवी की महा आरती की गई। जिसमें भारी तादाद में समाजबंधुओं ने भाग लेकर मां से मन्नतें मांगी। बाद में भामाशाहों को सम्मानित किया गया। आगामी मेले को लेकर चढ़ावे बोले गए। जिसमें समाजबंधुओं ने एक से बढ़कर एक चढ़ावे लिए। मंचासीन अतिथियों की ओर से उत्कृष्ट व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद महा प्रसादी का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी किया रक्तदान हर साल की भांति इस साल भी वार्षिकोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. कुणाल प्रजापति वलदरा के नेतृत्व में व चिकित्सकों की मदद से आयोजित इस शिविर में करीब 35 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें सात महिलाओं का रक्तदान भी शामिल है। मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व पांडाल को आकर्षण ढंग से सजाया गया। इस साल के मेले में चमनलाल मगाराम मोहब्बतनगर की ओर से भोजन प्रसादी, रतनाराम वनाराम वलदरा की ओर से ध्वजा रोहण, राइंगाराम धरमाराम राठौड़ तंवरी की ओर से हवन, चुन्नीलाल खीमाराम मडिया की ओर से महाआरती, तोराराम गजाराम मारू तंवरी की ओर से पूरे साल तक पूजा, दीप, आरती व फूलहार, रणछोड़भाई लखाराम प्रजापति चडुआल की ओर से शैक्षणिक ईनाम वितरण का चढ़ावा लिया गया। इन सभी भामाशाहों को आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इनका रहा विशेष सहयोग...तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकरलाल हीरालाल मंडोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मतलाल वालाराम, उपाध्यक्ष गोविन्दलाल हीरालाल मंडोरा, महामंत्री शंकरलाल रामाराम, सहमंत्री मोहनलाल चमनाराम, कोषाध्यक्ष हसमुखभाई मोडाराम, उप कोषाध्यक्ष हंसराजभाई चमनलाल, शिक्षणमंत्री विपुल कुमार सवाराम, उप शिक्षण मंत्री जितेन्द्र कुमार मगनलाल, भंडारपाल कपूराराम देवाराम, उप भंडारपाल चुन्नीलाल भोपाजी, संरक्षक ललित कुमार भूराराम, उप संरक्षक प्रकाश कुमार गोमाराम, संगठनमंत्री रमेश कुमार, प्रचार मंत्री नारायणभाई, निर्माण सुपरवाइजर मूपाराम खूमााराम, इंटरनल ऑडिटर दोलाराम मूलाराम, भूताराम, शांतिलाल, नवाराम, रमणलाल, भूराराम, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, जेसाराम समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं व समाजबंधुओं का विशेष सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन जामोतरा के अनोपङ्क्षसह देवड़ा ने किया।
सिरोही. श्री मारू प्रजापति विकास समिति नव गांव मगरा परगना मोहब्बतनगर की ओर से आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। युवाओं से लेकर हर वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को पहले दिन मेला कार्यक्रम मार्गदर्शन व रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ। शनिवार को दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। सुबह हवन में लाभार्थी परिवार की ओर से आहुतियां दी गई। बाद में शुभ मुहूर्त में ढोल-ढमाकों की गूंज के बीच मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। मां सरियादेवी की महा आरती की गई। जिसमें भारी तादाद में समाजबंधुओं ने भाग लेकर मां से मन्नतें मांगी। बाद में भामाशाहों को सम्मानित किया गया। आगामी मेले को लेकर चढ़ावे बोले गए। जिसमें समाजबंधुओं ने एक से बढ़कर एक चढ़ावे लिए। मंचासीन अतिथियों की ओर से उत्कृष्ट व प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद महा प्रसादी का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी किया रक्तदान हर साल की भांति इस साल भी वार्षिकोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. कुणाल प्रजापति वलदरा के नेतृत्व में व चिकित्सकों की मदद से आयोजित इस शिविर में करीब 35 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें सात महिलाओं का रक्तदान भी शामिल है। मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व पांडाल को आकर्षण ढंग से सजाया गया। इस साल के मेले में चमनलाल मगाराम मोहब्बतनगर की ओर से भोजन प्रसादी, रतनाराम वनाराम वलदरा की ओर से ध्वजा रोहण, राइंगाराम धरमाराम राठौड़ तंवरी की ओर से हवन, चुन्नीलाल खीमाराम मडिया की ओर से महाआरती, तोराराम गजाराम मारू तंवरी की ओर से पूरे साल तक पूजा, दीप, आरती व फूलहार, रणछोड़भाई लखाराम प्रजापति चडुआल की ओर से शैक्षणिक ईनाम वितरण का चढ़ावा लिया गया। इन सभी भामाशाहों को आयोजक समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इनका रहा विशेष सहयोग...तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष शंकरलाल हीरालाल मंडोरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मतलाल वालाराम, उपाध्यक्ष गोविन्दलाल हीरालाल मंडोरा, महामंत्री शंकरलाल रामाराम, सहमंत्री मोहनलाल चमनाराम, कोषाध्यक्ष हसमुखभाई मोडाराम, उप कोषाध्यक्ष हंसराजभाई चमनलाल, शिक्षणमंत्री विपुल कुमार सवाराम, उप शिक्षण मंत्री जितेन्द्र कुमार मगनलाल, भंडारपाल कपूराराम देवाराम, उप भंडारपाल चुन्नीलाल भोपाजी, संरक्षक ललित कुमार भूराराम, उप संरक्षक प्रकाश कुमार गोमाराम, संगठनमंत्री रमेश कुमार, प्रचार मंत्री नारायणभाई, निर्माण सुपरवाइजर मूपाराम खूमााराम, इंटरनल ऑडिटर दोलाराम मूलाराम, भूताराम, शांतिलाल, नवाराम, रमणलाल, भूराराम, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, जेसाराम समेत अन्य सभी कार्यकर्ताओं व समाजबंधुओं का विशेष सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन जामोतरा के अनोपङ्क्षसह देवड़ा ने किया।