सीमा को पुलिस रविवार को ही जोधपुर से पकड़कर सिरोही के सरूपगंज थाने ले आई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार मामले में जोधपुर निवासी बर्खास्त सब इन्सपेक्टर सीमा जाखड़ को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। सीमा जोधपुर में ही होने की सूचना पर सिरोही पुलिस की टीम जोधपुर भेजी गई। पर, वह जोधपुर स्थित अपने घर पर नहीं मिली। आखिरकार लोकेशन के आधार पर उसे जोधपुर शहर से हिरासत में ले लिया गया। जोधपुर से सिरोही के सरूपगंज थाने लाया गया। वहां पूछताछ के बाद रविवार शाम को उसे गिरफ्तार किया गया। सीमा को डोडा-पोस्त की तस्करी में लिप्त तस्करों को डील कर छोडऩे व उन्हें भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, पिछले साल 14 नवम्बर की रात आठ बजे तत्कालीन बरलूट थानाधिकारी सब इन्सपेक्टर सीमा जाखड़ ने गुजरात नम्बर की एक लग्जरी कार से तस्करी के डोडा-पोस्त की खेप पकड़ी थी। पर, खेप पकडऩे की इस कार्रवाई को थाने में 15 नवम्बर की सुबह 5.50 बजे की बताई गई थी। रोजनामचे में सुबह 4.50 बजे नाकाबंदी के दौरान जावाल नदी से डोडा-पोस्त लदी कार की सूचना मिलनी बताई गई। फिर सुबह 5.10 बजे थाने से रवानगी दिखाई।