मन में जुनून होना बहुत आवश्यक पत्रिका के संवाददाता ने जब अंकित का जेहन टटोला तो बताया कि कोई भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्यार्थियों के मन में जुनून होना बहुत आवश्यक है। पहले मन में लक्ष्य बना दो और उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से लग जाओ। फिर सफलता आपके कदम चूमेगी।
अंकित का विद्यार्थियों से संदेश... अंकित ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी दिन में कितने घंटे पढ़ता है और कितना पढ़ता है यह कोई मायने नहीं रखता है। जब तक कोई भी विद्यार्थी मन लगाकर नहीं पढ़ेगा तब तक उस विद्यार्थी का कोई भी विषय क्लियर नहीं होगा। लगातार पढ़ते रहना जरूरी है। आज तक मैने ट्यूशन नहीं किया। जब किसी भी विषय में समस्या आती थी तो शिक्षकों को पूछ कर समाधान कर देते थे। अंकित ने इसकी सफलता का श्रेय अंकल, आंटी व गुरुजनों को दिया है।
