scriptसिरोही: हर 50 मीटर पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क | Sirohi: crater or pit road every 50 meters | Patrika News

सिरोही: हर 50 मीटर पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क

locationसिरोहीPublished: Aug 03, 2019 09:59:42 am

Submitted by:

mahesh parbat

पहले भी डामर उखड़ा हुआ था, बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ी

sirohi patrika

sirohi

सिरोही. शहर से गुजर रहे राजमार्ग पर सीजन की पहली बारिश होने के बाद सफर और भी मुश्किल हो गया। हालांकि यहां बारिश से पहले भी डामर ने जवाब देना शुरू कर दिया था। अनादरा चौराहे से फोरलेन को जोडऩे वाले सड़क का आलम यह है कि प्रत्येक ५० मीटर की दूरी पर क्षतिग्रस्त हो गई है और जगह जगह गड्ढे बनने लगे हैं, जिसमें बरसाती पानी है। ये गड्ढे वाहन चालकों की जरा सी नजर चूकते ही दुर्घटनाओं का सबब बनने लगे हैं। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई प्रमुख मार्गों को जोडऩेे वाला यह राजमार्ग एक दो दिन में हुई बारिश के बाद और भी जर्जर हो गया। इस पर कदम-कदम पर खतरा मानो घात लगाए बैठ गया। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इसे राष्ट्रीय राजमार्ग मानने तक को तैयार नहीं। शुक्रवार को पत्रिका टीम ने अनादरा चौराहा से विजय पताका पुलिया तक करीब दो किलोमीटर सड़क का जायजा लिया तो हालात इतने बदतर मिले कि जिम्मेदारों के दावों की हवा निकलती दिखी।
&हां, सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, एइएन को मौके पर भेजा था, एक दो दिन में मरम्मत कार्य करवाया जाएगा।
– एसआर खोरवार, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण
विभाग, सिरोही
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो