अजमेर मंडल में आरपीएफ ने रेल टिकट दलालों पर कसा शिकंजा, 26 टिकट दलालों पर की कार्रवाई
आबूरोड. रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल की ओर से रेल टिकटों पर दलाली करने वाले दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर मंडल जन सम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि अभियान के तहत उतर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह ठाकुर के निर्देश व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीनकुमार परसुरामका के मार्गदर्शन में रेल अधिनियम की धारा-143 में 25 प्रकरण दर्ज कर 26 रेल टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई। टिकट दलालों को रेल टिकटों पर किराया राशि के अलावा 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति अधिक राशि लेकर टिकट दलाली के अवैध कारोबार में संलिप्त होना पाया गया। जिस पर सभी 26 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से यात्रा शेष 73 टिकटें एवं यात्रा की जा चुकी 571 टिकटे जिनकी कीमत करीब 8 लाख 49 हजार 800 रुपए की रेल टिकटों के साथ-साथ उपयोग में लिए जा रहे लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, प्रिंटर आदि को जब्त किया गया।
आबूरोड. रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मण्डल की ओर से रेल टिकटों पर दलाली करने वाले दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर मंडल जन सम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि अभियान के तहत उतर पश्चिम रेलवे जयपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अरोमा सिंह ठाकुर के निर्देश व मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीनकुमार परसुरामका के मार्गदर्शन में रेल अधिनियम की धारा-143 में 25 प्रकरण दर्ज कर 26 रेल टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई। टिकट दलालों को रेल टिकटों पर किराया राशि के अलावा 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति अधिक राशि लेकर टिकट दलाली के अवैध कारोबार में संलिप्त होना पाया गया। जिस पर सभी 26 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से यात्रा शेष 73 टिकटें एवं यात्रा की जा चुकी 571 टिकटे जिनकी कीमत करीब 8 लाख 49 हजार 800 रुपए की रेल टिकटों के साथ-साथ उपयोग में लिए जा रहे लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, प्रिंटर आदि को जब्त किया गया।