शिक्षा विभाग का सराहनीय प्रयास : राजस्थान के इस जिले में सबसे पहले हुई काउंसलिंग...जानिए कैसे...
सिरोही. राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 रिशफल लेवल प्रथम में चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए दो दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया रविवार देर शाम को जिला परिषद में सम्पन्न हुई।

सिरोही. राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 रिशफल लेवल प्रथम में चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए दो दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया रविवार देर शाम को जिला परिषद में सम्पन्न हुई।
प्रारंभिक के जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर ने बताया कि सिरोही जिले में सबसे पहले काउंसलिंग पूर्ण हुई है। बाकी जिलों में काउंसलिंग अभी होनी है। अब बीडीओ की ओर से नियुक्त आदेश जारी होने के बाद सिरोही जिले को 490 शिक्षक मिलेंगे। ऐसे में अब जिलेभर में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के पद भर जाएंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई नियमित रूप से होगी।
जीनगर ने बताया कि कुल 492 अभ्यर्थी थे इसमें से 490 ने अपनी पसंद के स्कूल चुने। प्रथम दिन 212 महिला व दूसरे दिन 266 पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें टीएसपी के दस, नॉन टीएसपी के 478 व 4 विशेष शिक्षक शामिल हंै। इस दौरान सीईओ नाथूसिंह राठौड़, सीडीईओ लक्ष्मीदेवी, एडीईओ अशोकपालसिंह मीणा, पिण्डवाड़ा बीईईओ जगदीश रावल, फतहसिंह, प्रवीण बोराणा, सुनील गुप्ता, श्याम सुथार, हितेश लोहार, कुलदीपसिंह, हर्ष माथुर, नवीन खत्री, कैलासिंह देवड़ा, मूलसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Sirohi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज