scriptचहेतों को नौकरी देने का आरोप, सभापति और पूर्व आयुक्त के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज | sirohi nagar parishad news | Patrika News

चहेतों को नौकरी देने का आरोप, सभापति और पूर्व आयुक्त के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज

locationसिरोहीPublished: Sep 19, 2018 10:51:12 am

नगर परिषद: भतीजे को बना दिया था बागवान

sirohi

sirohi

सिरोही. सभापति और तत्कालीन आयुक्त पर नगर परिषद में चहेतों को नौकरी देने में अनियमितता बरतने का आरोप है। एसीबी ने प्राथमिक जांच में आरोप सही मानते हुए सभापति ताराराम माली व तत्कालीन आयुक्त लालसिंह राणावत के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने व हितबद्ध व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल, शासन उप सचिव स्वायत्त शासन विभाग ने 30 सितम्बर 2013 को नवीन पदों के सृजन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की थी। इसके संदर्भ में नगर परिषद ने 31 दिसम्बर 2014 को कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर पत्रावली चलाई। इसके बाद 23 फरवरी 2015 को आयुक्त ने हस्ताक्षर कर पत्रावली को सभापति के पास भेजा। 24 फरवरी को सभापति ने सहमति जारी कर दी। वहीं अलग-अलग आदेश जारी कर 10 कर्मचारियों को नियुक्ति दे दी थी। इसमें प्रवीण कुमार दुलानी को सफाई निरीक्षक,जयंतीलाल को बागवान, लादाराम को जेसीबी ऑपरेटर, जवानाराम को वाहन चालक तथा दिनेश कुमार को वाहन चालक के पद पर नियुक्ति दी गई थी। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 एवं 18 (2009) धारा 309 के तहत नियुक्ति के लिए निदेशक स्थानीय निकाय विभाग सेवा चयन आयोग ही सक्षम है लेकिन आरोप है कि सभापति व आयुक्त ने चहेतों को नौकरी देने के लिए मनमर्जी से आदेश जारी कर दिए।
प्रक्रिया का नहीं पालन
नगर परिषद में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर नियम-अधिनियम बने हुए हैं। इसके तहत नगर परिषद मंडल की ओर से कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित करने के बाद स्वीकृति के लिए वित्त विभाग स्वायत्त शासन निदेशालय भिजवाना आवश्यक है। वहां स्वीकृति के बाद ही सीधी भर्ती के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है लेकिन सिरोही नगर परिषद ने इस प्रावधान की पालना ही नहीं की। वहीं रिक्त पदों की स्वीकृति भी समक्ष स्तर पर नहीं ली गई।
सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत
लालसिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद नियम विरुद्ध भर्तीप्रक्रिया को लेकर शिकायत हुई थी। इस पर नगर परिषद ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया। इसके बाद कुछ कर्मचारी हाईकोर्ट पहुंच गए जहां से स्टे मिल गया लेकिन डबल बैंच में कर्मचारी केस हार गए। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया।
बिना आवेदन ही नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन तक नहीं किया गया। बावजूद इसके उनको नियुक्ति दे दी गई।

…और इसलिए किया खेल!
आरोप है कि सभापति और तत्कालीन आयुक्त के चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नगर परिषद में विभिन्न पदों पर भर्तीप्रक्रिया का खेल खेला गया। इसमें बागवान के पद पर सभापति के भतीजे जयंतीलाल को ही नियुक्ति दे दी गई जबकि भर्ती के समय चार जने निर्धारित आयु सीमा को पार कर चुके थे।
गुपचुप जारी की विज्ञप्ति
आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी को भनक नहीं लगे, इसको लेकर भी हर हथकंडे अपनाए गए। विज्ञप्ति भी ऐसे अखबार में प्रकाशित करवा दी, जिसके बारे में आमजन को कोई पता ही नहीं था। इसके अलावा विज्ञप्ति में पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु के बारे में भी कोई उल्लेख नहीं किया गया।
इनका कहना है…
&नगर परिषद में कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितता को लेकर शिकायत मिली थी। इस पर एसीबी की ओर से प्राथमिक स्तर पर जांच की गई। इसमें आरोप सही होने पर मुख्यालय की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया है। अब मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-जितेन्द्रसिंह मेड़तिया, उप अधीक्षक, एसीबी, सिरोही
मैं नया था तो मुझे पता नहीं था
&बोर्ड में मेरा कार्यकाल नया था। ऐसे में मुझे भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं थी। आयुक्त ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सक्षम होने की बात कही थी। इसके आधार पर बोर्ड में प्रस्ताव लेकर भर्ती की गई थी लेकिन बाद में शिकायत पर डीएलबी ने कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी किए थे। बाद में कोर्ट के आदेश पर लगाया गया था। फिर दुबारा कोर्ट के आदेश पर हटा दिया गया। मैंने तो पांच कर्मचारियों को लगाने के लिए ही पत्रावली पर हस्ताक्षर किए थे। वहीं पांच जनों को तत्कालीन आयुक्त ने मर्जी से ही लगाया था।
-ताराराम माली, सभापति, नगर परिषद, सिरोही
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो