लोगों में डर
इन दोनों घटनाओं के बाद से लोगों में भालुओं का डर बना हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे
सिरोही के आबूरोड-माउंट आबू मार्ग के समीप एक होटल में भालू घुस गया। भालू ने होटल में रखे फ्रिज को तोड़कर उसमें रखे दूध को पी गया। इसके बाद कुछ देर तक होटल के अंदर चहल कदमी कर वापस वन्य क्षेत्र की ओर चला गया। घटना के वक्त होटल में रूके हुए पर्यटक व स्टाफ नींद में होने से किसी तरह का हादसा होने से बच गया।
देलवाड़ा में दो भालुओं ने व्यक्ति पर किया हमला
इसी तरह देलवाड़ा, धमानी निवासी अर्जुन पुत्र भैराराम शौच के लिए गया था। उस दौरान गहरी धुंध होने से उसे सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान अचानक दो भालुओं ने अर्जुन पर आक्रमण कर दिया। भालुओं ने अर्जुन के दाएं हाथ की हथेली व बाजू को जगह-जगह से चबा दिया। बाएं हाथ के भी अंगूठे व कलाई, सिर के पिछले भाग व कान को भी जख्मी कर दिया। जिस पर वह चिल्लाता हुआ भागा। उसका शोर सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को खदेड़ा। भालुओं के हमले से घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का उपचार जारी है।