scriptमाउंट जुआ मामले में सिरोही एसपी ने कहा पुलिस की संलिप्तता की जांच जारी, चार-पांच नाम सामने आए, जांच पूरी होते ही करेंगे खुलासा | Sirohi SP said investigation of police involvement in Mount Gambling | Patrika News

माउंट जुआ मामले में सिरोही एसपी ने कहा पुलिस की संलिप्तता की जांच जारी, चार-पांच नाम सामने आए, जांच पूरी होते ही करेंगे खुलासा

locationसिरोहीPublished: Jan 21, 2022 04:51:15 pm

ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़े गए तीन सैलानी पुलिस रिमांड पर, 23 को जेल भेजा
– सिरोही सीओ कर रहे हैं जांच- आरोपियों के तार बड़ी गैंग से जुड़े होने की संभावना

Sirohi

माउंट जुआ मामले में सिरोही ने कहा पुलिस की संलिप्तता की जांच जारी, चार-पांच नाम सामने आए, जांच पूरी होते ही करेंगे खुलासा

माउंट आबू. माउंट आबू में पकड़े गए महाराष्ट्र के कुख्यात सट्टा किंग घनश्याम धोलिया से पुलिस की पूछताछ में कई बड़े राज निकल कर सामने आए हैं। हालांकि पुलिस अभी तक जांच के बिंदुओं को सावर्जनिक नहीं कर रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह कोई साधारण जुआ नहीं था बल्कि गिरफ्तार किए गए लोग इंटरनेशनल बैटिंग रैकेट का हिस्सा है। जानकारी के अनुसार इनके तार गोवा और दुबई तक जुड़े हुए हैं। जहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टे के बड़े खेल को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस एक-एक कर अब इस मामले में सट्टे की कडिय़ां ढूंढने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से बरामद मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच की जा रही है जिसमें सट्टे का अब तक का करोड़ों रुपए का सारा हिसाब मिलने की संभावना है। उधर एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में माउंट आबू पुलिस की संलिप्तता को लेकर सिरोही सीईओ पारस चौधरी को जांच सौंपी है। गौरतलब रहे कि इस मामले में सीधे तौर पर लिप्त संलिप्त माउंट आबू थाने के एएसआई उदाराम को 1 दिन पूर्व ही एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने सस्पेंड कर दिया था। जबकि अन्य कई पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पूरी संभावना है। एसपी का कहना है कि मामले में पुलिस की संलिप्पता के मामले की जांच की जा रही है। चार-पांच नाम सामने आए हैं। जिनकी बारीकी से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही नामों का खुलासा किया जाएगा।
आरोपियों को न्यायालय में किया पेश
सट्टे के आरोप में गिरफ्तार 26 लोगों को गुरुवार को पुलिस द्वारा ऑनलाइन न्यायालय में पेश किया गया। जहां से 23 लोगों को जेल भेजने के आदेश दिए। जबकि मुख्य आरोपी घनश्याम धोलिया, देवरसी व हंसमुख को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। अब पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी। जिससे कई सनसनीखेज खुलासे की संभावना है।
– इनका कहना

पुलिसकर्मियों के लिप्त होने के मामले को लेकर सिरोही सीओ को जांच दी गई है। जबकि सट्टे से जुड़े मामले की जांच माउंट आबू सीओ कर रहे हैं। आपराधिक कार्य में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी सिरोही
ऑनलाइन जुआ मामले में पुलिस के संपर्क की भूमिका की जांच चल रही है। जिसके हर पहूल को देखा जा रहा है। फिलवक्त इस संदर्भ में कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच के बाद जो भी स्थिति उभरकर सामने आएगी वह मीडिया को बता दी जाएगी।
पारस चौधरी, जांच अधिकारी, सीओ सिरोही
यह धंधा कोई रातोंरात नहीं चला बल्कि लंबे समय से चल रहा था। हमने अपना काम कर दिया बाकि अनुसंधान चल रहा है।
करणीदान, एसआई जीएसटी, सिरोही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो