- इनका कहना पुलिसकर्मियों के लिप्त होने के मामले को लेकर सिरोही सीओ को जांच दी गई है। जबकि सट्टे से जुड़े मामले की जांच माउंट आबू सीओ कर रहे हैं। आपराधिक कार्य में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी सिरोही
धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी सिरोही
ऑनलाइन जुआ मामले में पुलिस के संपर्क की भूमिका की जांच चल रही है। जिसके हर पहूल को देखा जा रहा है। फिलवक्त इस संदर्भ में कुछ कहा नहीं जा सकता। जांच के बाद जो भी स्थिति उभरकर सामने आएगी वह मीडिया को बता दी जाएगी।
पारस चौधरी, जांच अधिकारी, सीओ सिरोही
पारस चौधरी, जांच अधिकारी, सीओ सिरोही
यह धंधा कोई रातोंरात नहीं चला बल्कि लंबे समय से चल रहा था। हमने अपना काम कर दिया बाकि अनुसंधान चल रहा है।
करणीदान, एसआई जीएसटी, सिरोही
करणीदान, एसआई जीएसटी, सिरोही